scriptLadli Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना से बाहर हुई 8 हजार महिलाएं, आधार कार्ड में थी गलती | Ladli Behna Yojna: 8 thousand women left out of Ladli Bahana Yojana | Patrika News
ग्वालियर

Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना से बाहर हुई 8 हजार महिलाएं, आधार कार्ड में थी गलती

Ladli Bahana Yojana: शहर सहित जिले में 3 लाख 18 हजार 997 महिलाओं के आवेदन आए। दिसंबर तक अधिकतर महिलाओं को पैसे मिले, लेकिन जनवरी से मई के बीच काफी संख्या कम हो गई।

ग्वालियरMay 24, 2024 / 01:40 pm

Ashtha Awasthi

Ladli Bahna Yojana

Ladli Bahna Yojana

Ladli Bahana Yojana: जिले में लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए 3 लाख 18 हजार 997 महिलाओं ने आवेदन किए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद 8 हजार 514 महिलाएं योजना के दायरे से बाहर हो गईं। इस योजना (Ladli Behna Yojna registration) के लाभ से वह महिलाएं वंचित हुई हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष हो गई है।
एक जनवरी 2024 को 2 हजार 917 महिलाओं की उम्र 60 वर्ष हो गई। 60 वर्ष पूरे होने पर उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया। दरअसल विधानसभा चुनाव के पहले लाड़ली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया गया, जिनके परिवार की आय 2.50 लाख रुपए है। दूसरे चरण में उन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में जोड़ा गया, जिनके पति के नाम ट्रैक्टर था। शहर सहित जिले में 3 लाख 18 हजार 997 महिलाओं के आवेदन आए। दिसंबर तक अधिकतर महिलाओं को पैसे मिले, लेकिन जनवरी से मई के बीच काफी संख्या कम हो गई।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में तोड़े गए 20 मंदिर-मस्जिद, 14 मकान , सुबह 5 बजे से चली कार्रवाई

आधार बनवाते वक्त तारीखें गलत ( Ladli Behna Yojna mistake)

-शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आधार बनाने के लिए कैंप लगाए थे। आधार के फॉर्म में जन्म तिथि अनिवार्य है, लेकिन जब ऑनलाइन आवेदन किया गया तो ऑपरेटर ने जन्म तिथि एक समान लिख डाली। अधिकांश महिलाओं की जन्म तारीख एक जनवरी लिखी गई। इसकी वजह से बीती एक जनवरी को 2917 महिलाओं की उम्र 60 साल हो गई।
-लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित होने के बाद शासन ने शिकायत की व्यवस्था नहीं की है, क्योंकि जिले के कार्यालय से इस योजना में र्कोई सुधार नहीं किया जा सकता है। न भोपाल में शिकायत की व्यवस्था है। इस कारण महिलाएं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कर रही हैं, ताकि उन्हें 1250 रुपए फिर से मिल सकें।
-सीएम हेल्पलाइन में 1713 शिकायतें दर्ज हैं। इसमें लाड़ली बहना योजना का पैसा फिर से लेने के लिए आवेदन किए हैं।

-413 महिलाओं को स्वेच्छा से योजना का लाभ छोडऩा बताया गया है। अब ये महिलाएं शिकायत कर रही हैं कि उन्होंने कहीं भी आवेदन नहीं किया। फिर कैसे नाम हट गया है। महिला बाल विकास विभाग में शिकायत भी कर रही हैं।

लाड़ली बहना योजना के आकड़े ( Ladli Behna Yojna figures)

कुल आवेदन आए- 318997

कुल अपात्र महिलाएं- 2333

स्वेच्छा से लाभ त्यागा- 413

मृत महिलाओं की संया-41

समग्र आइडी से डिलीट-191
आधार की समग्र से डिलीट- 31

60 साल की उम्र- 2917

कुल लाभ मिल रहा- 310483

जिले में लाड़ली बहना योजना पर एक नजर

पांच माह में महिलाओं को मिला लाभ

महीना महिला राशि
जनवरी- 311554- 38.30

फरवरी -311591- 38.30

मार्च- 311600- 38.30

अप्रैल -310493- 38.17

मई -310483 -38.17

Hindi News/ Gwalior / Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना से बाहर हुई 8 हजार महिलाएं, आधार कार्ड में थी गलती

ट्रेंडिंग वीडियो