scriptमानसून अलर्ट: 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी | Monsoon Alert: Warning of heavy rain in 48 hours | Patrika News

मानसून अलर्ट: 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

locationग्वालियरPublished: Jul 21, 2021 09:08:32 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

बंगाल की खाड़ी में हल-चल फिर शुरू, प्रदेश में नम हवाओं से बारिश, तापमान में आई गिरावट।

ग्वालियर. प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। एक पखवाड़े से अधिक समय से बंगाल की खाड़ी में थमी हल-चल फिर शुरू हो गई है। मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि 23 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इससे नमी भरी हवाएं आने लगी हैं।

23 जुलाई को बनने वाला है सिस्टम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक समुद्र के औसत स्तर पर मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के करीब चलायमान है एवं और 21 जुलाई से धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। साथ ही बंगाल में 23 जुलाई को सिस्टम बनने वाला है।

Must See: लम्बे इंतजार के बाद राहत की बारिश किसानों के खिले चेहरे

यहां लो प्रेशर एरिया बन रहा है। एक साउथ गुजरात के पास ऊपरी हवा का चक्रवात है। सभी सिस्टमों के एक साथ मिलने के कारण दो से चार दिन में झमाझम की उम्मीद बन गई है। अगले एक सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद बन रही है।

 

01_5_4955549_835x547-m_6890097-m.png

मंगलवार को अधिकतर जगह हुई अच्छी बारिश इसी का नतीजा है। इससे पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश होना तय है, लेकिन आगे यह ट्रैक को फॉलो करते हुए बाकी प्रदेश में कितनी अच्छी बारिश कराएगा, यह एक-दो दिन में पता चलेगा।

मौसम विज्ञानिकों के अनुसार, 28 जुलाई को बनने जा रहा एक और सिस्टम पहले वाले से काफी ताकतवर है। हालांकि यह कुछ ऊंचाई पर बनता दिख रहा है। यदि यह सही ट्रैक पर रहा तो पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश होगी।

Must See: इंतजार खत्म आज से इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

photo6089226292798007772_6273204_835x547-m_6881689_835x547-m.jpg
कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में चंबल संभाग के जिलों मसलन ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी के अलावा बैतूल और सागर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो