scriptकैंसर से बचने के लिए जागरुकता की अवाश्यकता : सांसद | Need for awareness to avoid cancer: MP | Patrika News
ग्वालियर

कैंसर से बचने के लिए जागरुकता की अवाश्यकता : सांसद

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में ९९ मरीजों का हुआ परीक्षण

ग्वालियरDec 24, 2023 / 08:38 pm

Neeraj Chaturvedi

कैंसर से बचने के लिए जागरुकता की अवाश्यकता : सांसद

कैंसर से बचने के लिए जागरुकता की अवाश्यकता : सांसद

ग्वालियर. विकासखण्ड घाटीगांव अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई पर कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविर में घाटीगांव विकासखण्ड में आने वाले ग्रामों के 99 मरीजों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कैंसर रोग काफी घातक है। इससे बचने के लिए लोगों को जागरुक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विकासखण्ड घाटीगांव में हरसी डैम का पानी ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाकर शुद्ध पेयजल नलजल योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए शासन की लगभग 380 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की जा रही है। शिविर में आए कैंसर संभावित मरीजों व ग्रामवासियों को घाटीगांव के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पाराशर ने कैंसर से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि शरीर में कैंसर रोग के संभावित लक्षण का पता चलते ही यदि उसकी शीघ्र जांच व उपचार प्रारंभ कर दिया जाता है तो मरीज का जीवन बचाया व आयु लम्बी की जा सकती है। शिविर में जीआरएमसी के विशेषज्ञ डॉ. नवीन कुशवाह , डॉ. राजकिशोरी राजौरिया, डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह, डॉ. रामनिवास माहौर एवं डॉ. सेठी आदि द्वारा सेवायें प्रदान की गई।

Hindi News/ Gwalior / कैंसर से बचने के लिए जागरुकता की अवाश्यकता : सांसद

ट्रेंडिंग वीडियो