scriptप्रदेश की 20 पंचायतों में ऑनलाइन बिलिंग की प्रक्रिया शुरू | Online billing process started in 20 panchayats in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

प्रदेश की 20 पंचायतों में ऑनलाइन बिलिंग की प्रक्रिया शुरू

ग्वालियर प्रदेश का पहला जिला जहां पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक सितंबर से जलकर की वसूली शुरू हो गई

ग्वालियरSep 06, 2019 / 04:25 pm

monu sahu

Online billing process started in 20 panchayats in gwalior

प्रदेश की 20 पंचायतों में ऑनलाइन बिलिंग की प्रक्रिया शुरू

ग्वालियर। पंचायतों में ऑनलाइन कर वसूली की प्रक्रिया लागू करने वाला ग्वालियर प्रदेश का पहला जिला बन गया है। पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक सितंबर से जलकर की वसूली शुरू हो गई है। इस ऑनलाइन मॉड्यूल को जिला पंचायत ने एनआइसी मुख्यालय भोपाल के सहयोग से तैयार किया है। 20 पंचायतों में ऑनलाइन बिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शेष पंचायतों में इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

बंद नहीं हो रहा बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, फिर नियम विरुद्ध चलते मिले वाहन

मोबाइल ऐप भी बनाया जा रहा है, ताकि लोग घर बैठे टैक्स जमा कर सकें। ऑनलाइन बिलिंग में सबसे पहले जलकर को शामिल किया गया है, ताकि पानी के अपव्यय को रोका जा सके। इसके अलावा स्वच्छताकर, प्रवेश कर, गौण खनिज कर, संपत्तिकर, कांजी हाउस कर, तहबाजारी कर सहित अन्य माध्यमों से होने वाली आय के साधनों को भी ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें

ऑनलाइन खाता नहीं, एटीएम नंबर भी किसी को नहीं बताया फिर भी खाते से निकल गए गए रुपए

इन पंचायतों में हुई शुरुआत
भितरवार जनपद की गोहदा,एराया,अमरोल,करहिया, ककरधा,गड़ाजर, मोहनगढ़,घरसोंदी,दुबहा टांका,भोरी,चीनोर और सांखनी घाटीगांव जनपद की ओडपुरा, घाटीगांव, मोहना पंचायत में एवं मुरार जनपद की उटीला, डांगगुठीना, आरोरा, हस्तिनापुर और बड़ेरा फुटकर में ऑनलाइन बिलिंग शुरू हो गई है। साथ ही डबरा जनपद में ऑनलाइन बिलिंग के लिए अभी काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

देश की सुरक्षा के लिए प्रदेश में यहां तैयार होंगी महिला सैनिक, यह है प्लान



इसलिए हुई शुरुआत
परियोजना अधिकारी अनुपम शर्मा ने बताया कि पंचायतों को स्वयं की आय के स्रोत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य और केन्द्रीय वित्त आयोग ने भी शर्त रखी है कि स्वयं की आय करने वाली पंचायतों को निश्चित अनुपात में पैसा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार बनी काल: अनट्रेंड ड्राइवर, नशाखोरी बड़ा कारण, हेलमेट नहीं लगाने वाले दो पहिया वाहन चालक ज्यादा शिकार

यह है स्लैब
-घरेलू जल कनेक्शन पर प्रतिमाह 60 रुपए।
-व्यावसायिक जल कनेक्शन पर प्रतिमाह 200 रुपए।
-औद्योगिक जल कनेक्शन पर 1 हजार रुपए प्रतिमाह या मीटर के अनुसार बिल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान की लैंडिंग देखेगी MP की नैंसी और कनिष्का


अच्छे परिणाम आ रहे
जिला पंचायत ग्वालियर सीइओ शिवम वर्मा ने बताया कि पंचायतों को सशक्त और वित्तीय रूप से सुदृढ़ करने के लिए यह प्रयास किया गया है। इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं। उपभोक्ताओं को कर चुकाना सुगम हो रहा है। जलकर से शुरुआत इसलिए की, क्योंकि सबसे ज्यादा अपव्यय पानी का ही होता है, करारोपण के बाद लोगों में जल बचाने की प्रवृति बढ़ेगी।

Home / Gwalior / प्रदेश की 20 पंचायतों में ऑनलाइन बिलिंग की प्रक्रिया शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो