ग्वालियर

कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी, संकट दूर करने में जुटी सरकार

मध्यप्रदेश के कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है, सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए जुट गया है…।

ग्वालियरSep 14, 2020 / 04:03 pm

Manish Gite

ग्वालियर। कोरोनाकाल में अब मरीजों की बढ़ते ही अस्पतालों में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर का संकट बढ़ गया है। सबसे ज्यादा परेशानी जेएएच में आने लगी है। जेएएच में जहां मार्च माह तक हर दिन 150 ऑक्सीजन की खपत होती थी, वहीं संक्रमण बढ़ते ही जुलाई तक खपत 800 तक आ गी, लेकिन पिछले डेढ़ माह से जैसे ही कोरोना बेकाबू होने लगा तो यह संख्या और भी बढ़ गई। अब हालात यह है कि हर दिन 1200 तक सिलेंडरों की खपत हो रही है। वहीं आने वाले समय में इन सिलेंडरों की मांग तेजी से बढ़ने वाली है।

पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र ने साथ छोड़ा तो छत्तीसगढ़ आगे आए, मध्यप्रदेश को मिलने लगी ऑक्सीजन की सप्लाई…।

इस संकट को देखते हुए प्रशासन और जेएचएच प्रबंधन ने बैठकर आक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए तीन अन्य कंपनियों से अनुबंध कर लिया है। जिससे अब यहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई मांग के मुताबिक मिलती रहेगी। जेएएच में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में संभागभर के मरीज इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं। वहीं आइसोलेशन वार्ड का भी यही हाल है। इसके लिए ऑक्सीजन की काफी जरूरत यहां पड़ती है।

 

 

 

होशंगाबाद में लगेगा ऑक्सीजन का प्लांट, उद्धव ठाकरे से बात करने के बाद बोले शिवराज

आइसोलेशन वार्ड में कमी

संक्रमण के बढ़ते ही आठ दन पहले जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में रात के समय ऑक्सीजन सिलेंडरों की काफी कमी हो गई है। इसको देखते हुए रातों रात ही सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल से कुछ सिलेंडर मंगाने के बाद आइसोलेशन में व्यवस्था की गई। उसे के बाद से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दूसरी कंपनी से भी संपर्क शुरू हो गया था।

 

आक्सीजन की मांग बढ़ी

जेएएच के अधीक्षक डा. आरकेएस धाकड़ का कहना है कि संक्रमण बढ़ते ही अब आक्सीजन सिलेंडर की मांग काफी बढ़ गई है। इसको देखते हुए प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करके तीन अन्य फर्मों से अनुबंध किया है। इससे आने वाले दिनों में सप्लाई बढ़ने पर कमी नहं आ सकेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.