scriptपटवारी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहां क्लिक कर जाने पूरी डिटेल | patwari vacancy notification out | Patrika News
ग्वालियर

पटवारी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहां क्लिक कर जाने पूरी डिटेल

9 दिसंबर से 31दिसंबर तक पटवारी चयन के लिए परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न सेंटरों पर किया जाऐगा।

ग्वालियरOct 27, 2017 / 11:48 am

Gaurav Sen

patwari vacancy

ग्वालियर। व्यापमं द्वारा पटवारी चयन के लिए होने वाले परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। 9 दिसंबर से 31दिसंबर तक पटवारी चयन के लिए परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न सेंटरों पर किया जाऐगा। सालों के इंतजार के बाद पटवारी की जगह निकाली गई हैं। यह भी कर सकते हैं कि पटवारी की वैंकेसी के लिए कई दिनों से प्रतिभागी इंतजार कर रहे थे। आखिर कार सरकार ने पटवारी के लिए रूल बुक निकाल दी है। करीब ९ हजार पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाऐगी।

सरकार ने इस परीक्षा में सीपीसीटी की मान्यता को अनिवार्य किया है। यदि किसी प्रतिभागी का सिलेक्शन पटवारी के लिए हो जाता है और उसके पास सीपीसीटी का सर्टिफिकेट नहीं है तो उसे सर्टिफिकेट पाने के लिए २ साल का समय दिया जाऐगा जिसमें वह इसे प्राप्त कर सकता है यदि २ साल में वह सीपीसीटी नहीं कर पाता है तो उसकी नौकरी समाप्त कर दी जाऐगी।

CLICK HERE FOR RULE BOOK…… पटवारी रूल बुक के लिए यहां क्लिक करें..

 

file:///C:/Users/gwalior.patrika/Downloads/Patwari-Rule-Book-Final.pdf

 

नवंबर में कई एग्जाम, हो जाएं तैयार

ग्वालियर। ऑल इंडिया कॉम्पेटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आने वाला महीना काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। नवंबर महीने में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन व अन्य एग्जाम दस्तक देने वाले हैं। एग्जाम की शुरूआत जेआरएफ और लेक्चरशिप के लिए होने वाली परीक्षा यूजीसी नेट के साथ होगी। एग्जाम में सफलता पाने के लिए अभ्यार्थी को अब पूरी मेहनत के साथ जुटना होगा। एग्जाम में अब काफी कम दिन बचे हैं, इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट और सैम्पल पेपर सॉल्व करने चाहिए। आईए जानते हैं आने वाले महीने में कौन-कौन से एग्जाम दस्तक देने वाले हैं।


ये होंगे एग्जाम
05 नवंबर- यूजीसी नेट
05 नवंबर- आईबीपीएस आरआरबी (ऑफिसर्स-1, 2, 3 मैन एग्जाम )
11 नवंबर- आईबीपीएस रिसर्च एसोसिएट
12 नवंबर- आईबीपीएस- सीआरपी-6 ( ऑफिस असिस्टेंट)
12 नवंबर- एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम-2017 टियर 3
15 नवंबर- एसएससी हायर सेकंडरी फेज 4 (बी)
17-30 नवंबर- एसएससी हायर सेकंडरी टियर 1
18 नवंबर- एसएससी ग्रेजुएट लेवल -फेज 4 (सी)
18 नवंबर- यूपीएससी सीडीएस एग्जाम (11) 2018
19 नवंबर- यूपीएससी सीडीएस एग्जाम ( ११) २०१७
28 अक्टूबर से ३ नवंबर- यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम मैंस
25 नवंबर- सीनियर रेसिडेंट, सीनियर डेमोस्ट्रेटर एम्स
20-25 नवंबर- एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट
26 नवंबर- सॉल्डर जीडी, (इंडियन आर्मी) एग्जाम
26 नवंबर- कैट एग्जाम
लास्ट नवंबर- आईटीपीबी हेड कांस्टेबल।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो