scriptखिलाडिय़ों को किया सम्मानित | players are respected | Patrika News
ग्वालियर

खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

क्रीड़ा भारती संगठन की ओर से खेल गतिविधियों में दिलचस्पी रखने वाली बालिकाओं का सम्मान

ग्वालियरSep 26, 2021 / 11:17 pm

Vikash Tripathi

खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

भिण्ड. बालिका दिवस पर शहर के गौरी सरोवर किनारे बोट क्लब पर क्रीड़ा भारती संगठन की ओर से खेल गतिविधियों में दिलचस्पी रखने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी पूनम थापा मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर एवं उप निरीक्षक गीता सिकरवार उपस्थित रहीं। अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता दानवीर दीक्षित ने की।
मंच पर कयाकिंग कैनोइंग सचिव डॉ. योगेंद्र यादव, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, जन अभियान परिषद के शिव प्रताप सिंह, विद्या भारती के महासचिव प्रमोद गुप्ता और क्रीड़ा भारती अध्यक्ष तथा कयाकिंग कैनोइंग के संरक्षक राधे गोपाल यादव भी मौजूद रहे। मंच का संचालन कुमारी साक्षी यादव ने किया।
सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय मेडल प्रापत पैरा खिलाड़ी पूजा ओझा व अनुराधा श्रीवास का सम्मान किया गया। तदुपरांत भिंड की पहली ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी साक्षी श्रीवास्तव, गौरी में पहली बार पानी में उतरने वाली साक्षी यादव, केनो सलालम इंडिया टीम की सदस्य सदस्य श्रेया यादव के अलावा माधवी चौधरी, काजल यादव, नेहा यादव, सत्या, तोमर, नीतू तोमर के अलावा सबसे छोटी खिलाड़ी अनन्या माझी को सम्मानित किया गया। इनके साथ 20 अन्य बालिकाओं का सम्मान भी किया गया।
वहीं राष्ट्रीय स्तर ड्रैगन वोट की टीम में चुने गए हिमांशु यादव शिवम भदोरिया निश्चल यादव अनिल माझी सम्मानित किए गए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो