scriptसिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन पर हाईकोर्ट के शासन को कड़े निर्देश, तलब की रिपोर्ट | report of the high court, the cessation of the high court on illegal e | Patrika News
ग्वालियर

सिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन पर हाईकोर्ट के शासन को कड़े निर्देश, तलब की रिपोर्ट

शासन को चार सप्ताह में अवैध उत्खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं

ग्वालियरMar 02, 2019 / 07:44 pm

Rahul rai

high court

सिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन पर हाईकोर्ट के शासन को कड़े निर्देश, तलब की रिपोर्ट

ग्वालियर। उच्च न्यायालय ने राज्य शासन को निर्देश दिए हैं कि सिंध नदी से अवैध रेत उत्खनन को रोका जाए। शासन को चार सप्ताह में अवैध उत्खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं।
न्यायमूर्ति संजय यादव एवं न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने एडवोकेट उमेश कुमार बोहरे के माध्यम से प्रस्तुत जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता द्वारा इस याचिका में मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, सचिव खनिज विभाग, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, आयुक्त चंबल संभाग, कलेक्टर जिला भिंड तथा जिला खनिज अधिकारी को पार्टी बनाया गया है।
याचिकाकर्ता द्वारा याचिका में कहा गया कि उन्होंने 16 जनवरी 19 को एक विधिक सूचना प्रतियाचिकाकर्तागण को अपने अभिभाषक के माध्यम से भेजकर यह मांग की गई कि जिला भिंड में बहने वाली सिंध नदी से रेत माफिया अवैध रुप से रेत का उत्खनन कर रहा है।
प्रशासन के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी इउनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस कारण सिंध नदी का अस्तित्व समाप्त होने की स्थिति में आ गया है। अवैध उत्खनन से सिंध नदी के जलीय जंतुओं के जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा नदी के नदी के आस-पास के गांव के लोग जो कि दैनिक जीवरन के लिए सिंध नदी के पानी का उपयोग करते हैं उनके लिए भी संकट उखडा हो गया है।
क्षमता से अधिक हो रहा परिवहन
याचिका में कहा गया कि सिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन के लिए पनडुब्बियों का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि इस प्रकार के वाहनों का प्रयोग मध्यप्रदेश रेत नियम 1918 के अंंतर्गत प्रतिबंधित है। वहीं क्षमता से अधिक रेत का परिवहन भी किया जा रहा है इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है और सडक़ोंं को भी नुकसान पहुंच रहा है। शासन द्वारा जब उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तब यह जनहित याचिका प्रस्तुत की गई है।

Home / Gwalior / सिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन पर हाईकोर्ट के शासन को कड़े निर्देश, तलब की रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो