scriptसेल्स मैनेजर ने ऐंठे कंपनी के 4 लाख रुपए, दर्ज की गई रिपोर्ट | sales manager took 4 lakh rupees of the company | Patrika News
ग्वालियर

सेल्स मैनेजर ने ऐंठे कंपनी के 4 लाख रुपए, दर्ज की गई रिपोर्ट

संचालक ने पुलिस को बताया मैनेजर कंपनी का पैसा हड़प गया अब लौटाने से मना कर रहा है….

ग्वालियरJun 21, 2021 / 05:45 pm

Ashtha Awasthi

fraud news surat police

fraud news surat police

ग्वालियर। कंपनी की वसूली का पैसा खाते में जमा करने की बजाय सेल्स मैनेजर ने ऐंठ लिए। रकम करीब 4 लाख की है। हिसाब किताब – चैक करने पर उस पर रिकवरी निकली। जब पैसा मांगा गया तो सेल्स मैनेजर ने रकम देने से मना कर दिया। उसका जवाब सुनकर कंपनी संचालक ने पुलिस को बताया मैनेजर कंपनी का पैसा हड़प गया अब लौटाने से मना कर रहा है ।

आदित्यपुरम में रहने वाले सुनील शर्मा ने पुलिस को बताया कि दिव्यांशी ट्रेडर्स उनकी फर्म है। उनका मूल कारोबार ट्रैक्टर के पार्ट्स बेचना है। कारोबार फैला हुआ है, इसलिए सेल्स का काम संभालने के लिए अखिलेश्वर सिंह राजावत को सेल्स मैनेजर बनायाथा। खरीद फरोख्त का काम देखने के अलावा उन्हें वसूली का जिम्मा भी दिया, यही गलती हो गई अखिलेश्वर पर आरोप लगाया कि उसने परिचितों को उधारी पर सामान थमाया। उनसे से वसूली हुई उसका पूरा पैसा जमा नहीं किया।

कोरोना का हवाला देकर खरीदारों की स्थिति के बारे में बताकर पैसा नहीं चुकाने की बताई, जबकि ज्यादातर का पैसा वसूल भी लिया। जब उस पर रकम वापसी के लिए दवाब बनाया तो कुछ चैक थमाए, लेकिन वह भी बाउंस हो गए। ठगी का अहसास होने पर पुलिस से शिकायत की। महाराजपुरा पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज कर उसकी जांच शुरू की है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8248dj

Home / Gwalior / सेल्स मैनेजर ने ऐंठे कंपनी के 4 लाख रुपए, दर्ज की गई रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो