ग्वालियरPublished: Feb 01, 2023 05:58:46 pm
Manish Gite
scindia school land issues- दलील... वर्ष 1992 में किला संरक्षित घोषित
ग्वालियर। द सिंधिया एजुकेशन सोसायटी ग्वालियर ने राजस्व विभाग से किले पर करीब 16.53 बीघा जमीन मांगी थी, जिसके आवंटन पर पांच लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। इसमें आपत्तिकर्ताओं ने संरक्षित घोषित स्मारक होने का तर्क देते हुए कहा कि किला क्षेत्र का पट्टा राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं किया जा सकता।