शिबदास घोष जन्म शताब्दी वर्ष पर एसयूसीआई ने रैली निकाली
ग्वालियर. समाजवादी विचार को स्थापित करने वाले महान नेता कॉमरेड शिवदास घोष का जनशताब्दी वर्ष पांच अगस्त को समाप्त होने जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में कोलकाता में अखिल भारतीय जनसभा का आयोजन होने जा रहा है। पार्टी की ग्वालियर जिला इकाई ने 26 जुलाई को इंदरगंज चौराहे से लेकर महाराज बाड़ा तक रैली निकाल कर कॉमरेड शिवदास घोष के विचारों को जनता के प्रचारित किया।
ग्वालियर जिला सचिव कॉमरेड रचना अग्रवाल ने कहा, देश में सत्तासीन समस्त राजनैतिक पार्टियां आज पूंजीपतियों के हित में काम कर रही हैं और नीतियां बना रही हैं। बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रेलवे, बैंक आदि समस्त सार्वजनिक व सेवा क्षेत्रों का निजीकरण किया जा रहा है, देश की आम जनता के लिए जीने के सारे रास्ते बंद किए जा रहे हैं। यहां तक की देश की पूंजीवादी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए देश की जनता की नैतिक रीढ़ को भी खत्म किया जा रहा है जिसके लिए सत्ता की शह पर अश्लीलता, अपसंस्कृति, शराब, नशा को बढ़ाया जा रहा है जिसके चलते महिलाओं व बच्चियों के साथ घिनौने कृत्य लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, आजादी आंदोलन की गैरसमझौतावादी धारा के क्रांंतिकारी और मेहनतकश वर्ग की क्रांतिकारी पार्टी कम्युनिस्ट के संस्थापक कॉमरेड शिवदास घोष ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति का रास्ता दिखाया और देश के मजदूर-किसानों और आम जनता को संगठित जनांदोलन के रास्ते अपनी पार्टी कम्युनिस्ट को पूरे देश में फैलाने और मजबूत करने का आह्वान किया था।