scriptफर्जी आईडी से इ टिकट बनाने का धंधा पकड़ा | The business of making this ticket with fake ID was caught Fraudster | Patrika News
ग्वालियर

फर्जी आईडी से इ टिकट बनाने का धंधा पकड़ा

त्यौहार के मौसम में बढा फर्जीवाडे का धंधा

ग्वालियरOct 12, 2019 / 12:32 am

Puneet Shriwastav

Fake-up business increased during festival season

The business of making this ticket with fake ID was caught

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। फर्जी आइडी से इ टिकट बनाने का कारोबार आरपीएफ ने पकड़ा है। शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने फालका बाजार में रामा कंपनी इ टिकट बुकिंग पर छापा मारा। यहां रिशेन्द्र साहू पुत्र महेन्द्र साहू फर्जी तरीके से टिकट बनाने के धंधे में शुमार मिला। उसकी दुकान की तलाशी लेने पर ३८ अवैध इ टिकट, भविष्य के २ टिकट और बीत गई यात्रा के ३६ टिकट मिले। रेलवे पुलिस का कहना था कि दीपावली का त्यौहार आने वाला है ऐसे में लोगों की रेल में भीड बढेगी इसलिए इ टिकट बुकिंग करने वाले फर्जी तरीके से टिकट बनाकर जरुरतमंद मुसाफिरों को रिजर्व सीट मुहैया कराकर उनसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। दूसरी छापामारी कंपू पर जेके एमपी ऑनलाइन पर की गई यहां दीपक सिंह कुशवाह फर्जी तरीके से इ टिकट बनाने में धरा गया उससे २९ अवैध इ टिकट, भविष्य यात्रा का एक और २८ टिकट बीती यात्रा के मिले।

Home / Gwalior / फर्जी आईडी से इ टिकट बनाने का धंधा पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो