scriptफूलबाग पर राहुल गांधी की सभा, जमकर लगेगा जाम, यूं बचे भारी जाम से | traffic route change because of rahul gandhi sabha | Patrika News
ग्वालियर

फूलबाग पर राहुल गांधी की सभा, जमकर लगेगा जाम, यूं बचे भारी जाम से

फूलबाग पर राहुल गांधी की सभा, जमकर लगेगा जाम, यूं बचे भारी जाम से

ग्वालियरMay 08, 2019 / 01:20 pm

Gaurav Sen

traffic route change because of rahul gandhi sabha

फूलबाग पर राहुल गांधी की सभा, जमकर लगेगा जाम, यूं बचे भारी जाम से

ग्वालियर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बुधवार शाम 6.30 बजे फूलबाग मैदान पर होने वाली सभा को लेकर सुरक्षा के साथ ट्रैफिक में भी फेरबदल किया गया है। वाहन चालकों को परेशानी न हो, इसलिए कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है। लश्कर से आने वाले वाहनों को स्टेशन या मुरार से आना है, तो सिटी सेंटर होकर जाने में आसानी रहेगी। फूलबाग चौराहा, लक्ष्मीबाई समाधि, पड़ाव चौराहा, नदी गेट से हाथी गेट, मोतीमहल, एलआईसी चौराहा रोड अधिक व्यस्त रहेंगी। महाराज बाड़े की तरफ से रेलवे स्टेशन या मुरार की तरफ जाना है, तो इंदरगंज, अचलेश्वर, चेतकपुरी, सिटी सेंटर होते हुए निकलें, इस रास्ते से आसानी से निकल सकेंगे। बुधवार शाम 5 बजे से एलआईसी चौराहे से मोतीमहल, हाथी गेट, नदी गेट का रास्ता परिवर्तित रहेगा। मंगलवार को राहुल गांधी की सभा से पहले महाराजपुरा एयरबेस से सभा स्थल तक कार्केट निकाला गया।

यह भी पढ़ें

रोड शो करने पहुंचे शिवराज फंसे जाम में, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा



20 मिनट पहले बंद होगा ट्रैफिक

महाराजपुरा एयरपोर्ट से फूलबाग तक 18 प्वॉइंट पर 20 मिनट पहले यातायात बंद किया जाएगा, जिसमें सिविल एयरपोर्ट तिराहा, डीडी नगर चौराहा, पिंटो पार्क चौराहा, पानी की टंकी तिराहा, सैनिक कॉलोनी शहीद गेट, बिड़ला अस्पताल से ब्रिगेडियर तिराहा, दूध डेयरी तिराहा, इंद्रमणि नगर, मेला ग्राउंड, आकाशवाणी रोड, गांधी रोड, मान सिंह प्रतिमा, नया पड़ाव पुल, एलआईसी रोड, मोतीमहल रोड, हाथी गेट, फूलबाग गुरुद्वारा के पीछे नदी गेट और जलबिहार तक के रास्ते शामिल हैं।

चार जगहों पर होगी पार्किंग

बम स्क्वॉड ने सभा स्थल की ली तलाशी
फूलबाग मैदान पर स्थित सभा स्थल की मंगलवार को बम स्क्वॉड ने तलाशी ली। टीम के सदस्यों ने सभा स्थल का चप्पा-चप्पा छाना। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य कुछ जगहों पर भी तलाशी ली गई। बुधवार सुबह पुन: सभा स्थल को बीडीएस दस्ता चेक करेगा।

सभा में पानी की बोतल, माचिस पर प्रतिबंध
सभा में आने वाले लोगों को पुलिस ने हिदायत दी कि वह अपने साथ पानी की बोतल, कैंची, माचिस, नशे की वस्तु, डंडे, अपत्तिजनक बैनर, काले झंडे, पोस्टर लेकर न आएं।

सुरक्षा के लिए 2 हजार तैनात
राहुल गांधी का काफिला पड़ाव स्थित नए आरओबी से निकलेगा, इसलिए पुल पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। थोड़ी-थाड़ी दूर पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, एसएएफ, क्राइम ब्रांच, एसटीएफ, होमगार्ड सहित करीब 2 हजार जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 300 पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।

Home / Gwalior / फूलबाग पर राहुल गांधी की सभा, जमकर लगेगा जाम, यूं बचे भारी जाम से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो