21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर से इटावा होते हुए कानपुर-लखनऊ रूट पर बढ़ेंगी ट्रेनें, चौड़ा होगा ब्रिज

ग्वालियर। ग्वालियर से इटावा होते हुए कानपुर के रूट पर आने वाले समय ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। इसको लेकर अंतरिम बजट में बिरला नगर से इटावा तक 114 किलो मीटर क्षेत्र का दोहरीकरण कार्य कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification
926ab298-711c-46f0-b416-4a941bd7f0d4.jpg

Trains

इसके लिए रेलवे सर्वे कराएंगा। सर्वे के आधार पर ही रूट तय होगा। ग्वालियर से इटावा रेलवे ट्रैक पर इन दिनों मेमु ट्रेन के साथ चार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वहीं झांसी या आसपास के क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर काम के चलते कानपुर रूट की ट्रेनों को इटावा से होकर ही निकला जाता है। दो साल पहले तक इस रूट पर डीजल इंजन से ट्रेनों से संचालन होता था। लेकिन अब इलेक्ट्रिक लाइन से ट्रेनें चल रही है।

कैमटेक के लिए मिला 8 करोड का फंड

रेलवे में जो भी नई तकनीक आती है। उसके बारे में रिसर्च उच्च अनरक्षण प्रौघोगिक केंद्र ( कैमटैक) में किया जाता है। इसके लिए इस बार बजट में 8 करोड़ 23 लाख का प्रावधान किया गया है। यहां पर ट्रेनिंग, सेमीनार आदि कराए जाते है। वंदे भारत सहित एलएचबी कोच का मेंटनेंस के बारे में ट्रेनिंग यहां दी जाती है। इसके अलावा जो भी नई तकनीक आती है। उस पर चर्चा होती है।

6.10 मीटर का चौड़ा होगा फुटओवर ब्रिज

रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते प्लेटफॉर्म एक से छह तक फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होगा। यह फुट ओवर ब्रिज 6.10 मीटर चौड़ा होगा। अभी तक स्टेशन पर तीन फुटओवर ब्रिज बने हुए है। इसमें दो ढाई- ढाई मीटर के और एक 6 मीटर का बना हुआ है। नये बजट में 6.10 मीटर का चौड़ा का प्रावधान किया गया है। यह फुटओवर ब्रिज इस वर्ष बनकर तैयार होगा।

ऑटो मैटिक वॉशिंग पिट बनेगी

रेलवे स्टेशन के बढऩे के साथ ही प्लेटफॉर्म भी बढ़ रहे है। इसके तहत अब ऑटो मैटिक वॉशिंग पिट बनाई जाएगी। इस पिट में ट्रेन आसानी से धुलाई हो सकेगी। इसमें कर्मचारी भी काफी कम लगेंगे। बजट में एनसीआर में 50 स्थानों पर इस पिट को लगाने का प्रावधान किया गया है। अभी तक ग्वालियर स्टेशन पर चार वॉशिंग पिट है। इसमें से एक 22 कोच की बनी हुई है।

पिछले वर्ष से 3.34 प्रतिशत अधिक मिला बजट

आम बजट के साथ रेलवे बजट भी गुरुवार को पेश किया गया। बजट में रेल सेवाओं के विस्तार पर फंड की घोषणा की गई है। लेकिन रेल बजट की स्थिति दो दिन यानि की 3 फरवरी को पिंक बुक जारी होने के बाद स्पष्ट होगी। उत्तर मध्य रेलवे को विभिन्न परि योजनाओं के लिए कुल 11321.94 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है जो पिछले वर्ष के बजट 10955.5 करोड़ से 3.34 प्रतिशत अधिक है।

जिसमें मुख्यत: नई लाइनो के निर्माण के लिए 0.13 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 590.00 करोड़, दोहरीकरण के लिए 3669.14 करोड़, यातायात सुविधाओं के लिए 1294.91 करोड़, सडक़ संरक्षा कार्यों के लिए 545.94 करोड़, रेलपथ के नवीनीकरण के लिए 860.00 करोड़, पुल संबंधी कार्यों के लिए 169.75 करोड़, सिगनलिग कार्यों के लिए 460.00 करोड़, बिजली संबंधी कार्यों के लिए 226.81 करोड़, कारखानों के लिए 82.00 करोड़, कर्मचारी कल्याण के कार्यों के लिए 37.73 करोड़, उपभोक्ता सुविधाओं के लिए 951.81 करोड़ प्राप्त हुए है।