scriptपुलिसकर्मी बनकर ठेले वालों से करता था ठगी, पकड़ा तो दिखाने लगा हेकड़ी | Used to be a policeman, cheated on the handlers, then caught them and | Patrika News
ग्वालियर

पुलिसकर्मी बनकर ठेले वालों से करता था ठगी, पकड़ा तो दिखाने लगा हेकड़ी

कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियरJul 08, 2020 / 06:05 pm

prashant sharma

पुलिसकर्मी बनकर ठेले वालों से करता था ठगी, पकड़ा तो दिखाने लगा हेकड़ी

पुलिसकर्मी बनकर ठेले वालों से करता था ठगी, पकड़ा तो दिखाने लगा हेकड़ी

ग्वालियर. पुलिसवाला बनकर हाथ ठेले वालों से फोकट में सब्जी, फल वसूलने वाला फरेबी पकड़ा गया है। मंगलवार दोपहर को उसे दबोचा। पकड़े जाने पर फरेबी ने खुद को स्टाफ बताकर उन्हें भी हेकड़ी दिखाई, लेकिन पुलिस उसे दबोचकर थाने ले आई तो सकपका गया। जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो उसने कबूला कि पुलिसवाला बनकर उसने कई लोगों को ठगा है।
कोतवाली एसआइ वनवारी लाल मिश्रा ने बताया चावड़ी बाजार में रहने वाला रोहित पुत्र वीरेन्द्र सिंह राजावत पुलिस बनकर लोगों को ठगता रहा है। उसका टारगेट सडक़ किनारे खड़े होने वाले सब्जी और फल के ठेले वाले ज्यादा रहे हैं। रोहित रोज कमाने खाने वालों के पास पुलिसकर्मी बनकर जाता था, उनसे फल, सब्जी लेता। पैसा देने की बारी आती तो कहता था कि उसका पर्स चौकी पर रह गया है, वहां आओ पैसा देता हूं। रोहित सामान लेकर बाइक से आगे निकल जाता ठेले वाले उसे पुलिसकर्मी समझ पीछे चौकी तक आते तो वह गायब हो चुका होता। वहां आकर उसे तलाशते तो रोहित गायब मिलता। सराफा, बाड़ा चौकी पर कई ठेले वाले शिकायत कर चुके थे, यहां तैनात पुलिसकर्मी भी परेशान थे आखिर कौन है जो पुलिसवाला बनकर ठेले वालों को चूना लगा रहा है।
उगाही की कहानी
आरोपी रोहित के पकड़े जाने के बाद बाड़ा और आसपास के बाजारों में मौजूद कई हाथ ठेले वाले उसे पहचानने के लिए कोतवाली पहुंच गए। इन ठेले वालो का कहना था कि फरेबी पुलिस वाला बनकर कई ठेले वालों से उगाही भी करता रहा है।
दिखा तो दबोचा
एसआइ मिश्रा ने बताया कुछ दिन पहले रोहित सब्जी बेचने वाले के ठेले पर आया था। उसे चकमा देकर 25 रुपए की पालक ले गया था, ठेले वाले से उसकी कहासुनी भी हुई थी तब बाड़ा चौकी पर पदस्थ आरक्षक इशाक की नजर में आ गया था, लेकिन उसे मौके पर पकड़ पाते इससे पहले रोहित गायब हो गया था। मंगलवार को सराफा बाजार के पास रोहित घूम रहा था आरक्षक इशाक भी वहां से निकले तो उनकी नजर रोहित पर पड़ गई तो उसे दबोच लिया।
बोला- मैं भी पुलिस
पुलिस के मुताबिक फरेबी रोहित को दबोचा तो उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देने की कोशिश की और बोला कि वह भी स्टाफ का ही है। उसे क्यों पकड़ रहे हो। उसका कोई पैंतरा काम नहीं आया तो रोहित ढीला पड़ गया। फिर कहने गा कि उससे गलती हो गई, छोड़ दो दोबारा नहीं करेगा। आरोपी को दबोच कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

Home / Gwalior / पुलिसकर्मी बनकर ठेले वालों से करता था ठगी, पकड़ा तो दिखाने लगा हेकड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो