खाली प्लॉट में लगाया कचरे का ढेर, संक्रमण का खतरा बढ़ा
कचरा सडऩे के कारण आसपास के लोग परेशान

ग्वालियर. शहर में जहां कोरोना का खौफ है वहीं डेंगू की भी शुरूआत हो चुकी हैं। ऐसे में सावधानी ही बचाव है। हमेें इसके लिए खुद ही प्रयास करना होंगे और घर और घर के आसपास सफाई भी रखना होगी। लेकिन सचिन तेंदुलकर मार्ग कृष्णा विहार थाटीपुर हरिदर्शन पीठ अवतार मंदिर के सामने कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में आसपास रहने वाले लोगों ने कचरा डालना शुरू कर दिया है। हालात यह हो गए हैं कि प्लॉट में कचरे का ढेर लग गया है, जिसमें से बदबू आती है। बारिश होने पर तो हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं, कचरा सढऩे के कारण आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। कभी-कभी तो इस कचरे में लोग आग भी लगा देते हैं जिससे उठने वाले धुएं से लोग परेशान होते हैं, सबसे ज्यादा परेशानी तो बुजुर्ग और बच्चों को होती है। इस कचरे के ढेर को नगर निगम कमिश्नर को भी दिखाया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज