scriptWeather update : 3 से 8 मई के बीच आ रहे 2 पश्चिमी विक्षोभ, 75 घंटे टूटकर बरसेंगे बादल, IMD चेतावनी घोषित | Weather update : 2 western disturbances coming between 3 to 8 may clouds will rain for 75 hours | Patrika News
ग्वालियर

Weather update : 3 से 8 मई के बीच आ रहे 2 पश्चिमी विक्षोभ, 75 घंटे टूटकर बरसेंगे बादल, IMD चेतावनी घोषित

Weather update : मई के पहले हफ्ते में फिर तापमान बढ़ने लगेगा। इस दौरान पारा 47 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं….

ग्वालियरApr 30, 2024 / 03:15 pm

Ashtha Awasthi

weather
Weather update : राजस्थान से आर ही गर्म हवा की वजह से गर्मी के तेवर फिर से तल्ख हो गए। अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस (डिसे) पर पहुंच गया। गर्मी के कारण दिन में हल्के बादल भी छाए, इससे पारे की रतार थम गई, लेकिन अगले चार दिनों तक शहर सहित अंचल के तापमान में बढ़ोतरी होगी। तीन दिनों में भीषण गर्मी होने वाली है।

मतदान के दिन तेवर नरम

वहीं दूसरी ओर से तीन मई को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, उसके बाद आठ मई फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इन पश्चिमी विक्षोभों की वजह से अंचल में मतदान के दिन (सात मई) को गर्मी के तेवर नरम रह सकते हैं। बादल भी छाने की संभावना रहेगी, क्योंकि गर्मी की वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है। गर्मी कम रही तो मतदाताओं को बड़ी राहत रहेगी।

हो सकती है बारिश

ग्वालियर-चंबल ,नौगांव, छतरपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, खरगोन, बड़वानी, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ेगी लेकिन 3 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचेगा जिससे 5-6 मई से तापमान में फिर गिरावट आएगी और कहीं कहीं बादल छाने के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।
बीते दिनों हवा का रुख बदलने की वजह से शहर में बादल छा गए, जिससे तापमान में गिरावट गई थी। गत दिवस हवा का रुख फिर से पश्चिम दिशा से हो गया। इससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, लेकिन सोमवार को सुबह से पश्चिमी हवा चली। इस हवा की वजह से दिनभर गर्मी रही। दिन में गर्म हवा के थपेड़ों ने लू जैसा अहसास कराया।

ये सिस्टम है प्रभावी इस कारण छाए बादल

-दक्षिण पश्चिम राजस्थान व असम में चक्रवातीय घेर बने हैं। अरब सागर व तमिलनाडु में भी चक्रवातीय घेरे बने है। इसके अलावा एक ट्रफ लाइन भी बनी है।
-इन सभी कारणों से अरब सागर से हल्की नमी आ रही है। गर्मी के कारण नमी बादलों में बदल गई। इससे दोपहर तीन बजे के बाद बादल छा रहे हैं।

-30 अप्रेल से तीन मई के बीच आसमान साफ रहेगा। इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। दिन में गर्मी बढ़ेगी।

Home / Gwalior / Weather update : 3 से 8 मई के बीच आ रहे 2 पश्चिमी विक्षोभ, 75 घंटे टूटकर बरसेंगे बादल, IMD चेतावनी घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो