scriptPension for Businessmen: उप्र व्यापार कल्याण बोर्ड की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, व्यापारी को मिलेगी पेंशन | Small businessmen to get pension after UP vyapar kalyan board meeting | Patrika News
लखनऊ

Pension for Businessmen: उप्र व्यापार कल्याण बोर्ड की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, व्यापारी को मिलेगी पेंशन

-उप्र के हर छोटे व्यापारी को मिलेगी कम से कम 3 हजार पेंशन-ढाई लाख तक सालाना कमाई करने वालों को आयुष्मान योजना का लाभ-प्रदेश के सभी व्यापारियों का होगा बीमा-गुड़ व सस्ते कपड़े पर जीएसटी व मंडी शुल्क हटेगा

लखनऊJun 27, 2019 / 07:06 pm

Abhishek Gupta

saharanpur

cm yogi aadityanath

पत्रिका लाइव.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड (Uttar Pradesh Vyapar Kalyan Board) की बैठक गुरुवार को रविकांत गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय किया गया कि व्यापारियों को भी पेंशन दी जाए, लेकिन पेंशन का स्वरूप कैसा हो, इसके लिए प्रस्ताव खुद व्यापारियों से ही मांगे गए हैं। बैठक में सहमति बनी है कि छोटे से भी छोटे व्यापारी को कम से कम 3 हजार प्रतिमाह की पेंशन (Pension for Businessmen) मिले। इसके साथ ही ढाई लाख से कम सालाना कमाई करने वाले व्यापारियों को भी आयुष्मान योजना से जोडऩे का प्रस्ताव पारित किया गया। व्यापारी कल्याण कोष का धन कैसे व्यापारियों के हित में खर्च हो, इसकी राय भी व्यापारियों से मांगी गई है। एक अन्य प्रस्ताव में गुड़ और सस्ते कपड़े को जीएसटी और मंडी शुल्क से माफ करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने सभी प्रशासनिक व पुुलिस अधिकारियों को जारी किए निर्देश, सुबह-सुबह करना होगया यह

आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ-
बैठक में यह भी तय किया गया कि ढाई लाख से कम आय वाले व्यापारियों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में शामिल किया जाएगा। इसमें खुदरा व्यापारी, रेहड़ी, पटरी दुकानदार, गली मोहल्लों के दुकानदार, मोची-नाई आदि को यह सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं में व्यापारियों को लाभ कैसे मिले और उसका क्या स्वरूप हो इस पर भी व्यापारियों की राय मांगी गयी।
ये भी पढ़ें- गठबंधन तोड़ मायावती ने ले लिया सपा से अपना सबसे बड़ा बदला, प्रसपा के इस नेता ने बताई अंदर की बात, सपा ने दिया करारा जवाब

कर के सरलीकरण का प्रस्ताव-
व्यापारियों ने एक प्रस्ताव में कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का सरलीकरण किया जाए और पहले से चल रही वैट व्यवस्था की तुलना में उसे और अधिक जटिल न बनाया जाए। प्लास्टिक, फर्नीचर और कपड़ा धोने का साबुन पर जीएसटी पांच प्रतिशत होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को सर्व सम्मत से पास कर दिया और व्यापारकर आयुक्त से आग्रह किया है कि जीएसटी का सरलीकरण तत्काल किया जाए।
व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना
बैठक में व्यापारियों ने इस बात को उठाया कि सरकारी विभागों और अन्य संस्थाओं के सदस्यों को जब सरकार दुर्घटना बीमा देती है तो व्यापाारी और फर्म के पार्टनरों को भी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ क्यों नहीं मिलना चाहिए। बैठक में तय किया गया कि व्यापारियों और सदस्यों को दुर्घटना बीमा से जोड़ा जएगा और उन्हें उसका लाभ मिलेगा।
सरकारी छूट की जानकारी हो
बैठक में व्यापारियों ने मांग रखी कि अक्सर सरकार व्यापारियों के लिए कोई न कोई योजना का संचालन करती है। पर इसकी जानकारी आम व्यापारी को नहीं हो पाती। इसलिए बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि हर जिले में सरकारी योजनाओं को विस्तार से प्रचारित किया जाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी जिले वार बतायी जाएगी।
विभागों के नियम कानून सरल हों
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि अक्सर कई विभाग व्यापारियों को परेशान करते हैं और समय से काम नहीं करते। बिजली, खाद्य आपूर्ति, बाट माप, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, प्रदूषण जैसे विभागों को जटिल कानून व्यापारियों को प्रताड़ित करने का काम करते हैं। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि सभी विभागों से सरल कानून व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया जाए ताकि व्यापारियेां को परेशान न उठानी पड़े। बैठक में बोर्ड के सदस्य और व्यापारी अशोक गोयल, अमरनाथ मिश्र, सुनील गुप्ता, महेश पुरी, दीलीप सेठ और अशोक मोतियानी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो