scriptभुखमरी की कगार पर पहुंचे प्रेरक, दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी | Prerak facing problem due to no mandey | Patrika News
हमीरपुर

भुखमरी की कगार पर पहुंचे प्रेरक, दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी

प्रेरकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मानदेय दिलाये जाने की मांग की…

हमीरपुरJul 12, 2018 / 02:08 pm

नितिन श्रीवास्तव

Prerak facing problem due to no mandey

भुखमरी की कगार पर पहुंचे प्रेरक, दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी

हमीरपुर. हमीरपुर जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में प्रेरक का कार्य कर रहे युवा मानदेय न मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मानदेय दिलाये जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि मानदेय न मिला तो सभी प्रेरक सामूहिक रूप से आत्मदाह करने को मजबूर हो जायेंगे।
25 महीनों से नहीं मिला मानदेय

आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एशोशिएसन हमीरपुर के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि साक्षर भारत योजना के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु र्वर्ग के असाक्षर लोगों को साक्षर करने हेतु जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वयक व प्रत्येक गांव में पंचायत स्तर पर दो प्रेरकों की नियुक्ति की गई थी। बताया कि प्रेरकों द्वारा बीएलओ कार्य, स्वच्छ भारत अभियान तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि का कार्य भी किया गया। इस सब के बावजूद उन लोगों को बीते 25 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया।
मानदेय न मिलने से प्रेरक परेशान

जिला उपाध्यक्ष कामेन्द्र गुबरेले ने बताया कि मानदेय न मिलने से प्रेरकों के सामने भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में मानदेय दिलाने तथा योजना बृद्धि के संबंध में कार्यवाही की मांग की। आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एशोशिएसन के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, कामेन्द्र गुबरेले, आशादेवी, देवेन्द्र वर्मा, रूद्रप्रताप सिंह, मनमोहन, जीतेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, रीना देवी, चंद्रसेन, विमला, अर्चना, सीमा देवी, महेश कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो