29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले नाले में दो बच्चों के डूबने की घटना को लेकर नप आयुक्त से मांगा जवाब

हनुमानगढ़. टाउन स्थित खुले नाले में दो बच्चों की डूबने से मौत की घटना को लेकर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने नगर परिषद आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

2 min read
Google source verification
खुले नाले में दो बच्चों के डूबने की घटना को लेकर नप आयुक्त से मांगा जवाब

खुले नाले में दो बच्चों के डूबने की घटना को लेकर नप आयुक्त से मांगा जवाब

खुले नाले में दो बच्चों के डूबने की घटना को लेकर नप आयुक्त से मांगा जवाब
- जिला कलक्टर ने जारी किया नोटिस
- पीडि़त परिवार को सहायता दिलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
हनुमानगढ़. टाउन स्थित खुले नाले में दो बच्चों की डूबने से मौत की घटना को लेकर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने नगर परिषद आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब देकर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों की जानकारी देनी होगी। साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही का निर्देश भी आयुक्त को दिया गया है। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि नगर परिषद आयुक्त से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है कि इस हादसे के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं और उनकी क्या गलती रही। यह बात सामने आई है कि शहर में कई जगहों पर नाले कवर नहीं हैं। जबकि कुछ नालों की सफाई करने के दौरान उनके ढक्कन हटा दिए जाते हैं। भविष्य में इस तरह की घटना होने पर आयुक्त की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी ताकि वह प्रभावी निगरानी करे।
मिले सहायता, नालों की हो सफाई
मृतक बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने, शहर के नालों एवं नालियों की साफ-सफाई तथा उनको कवर करने की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा नेता अमित सहू ने कलक्टर को बताया कि शहर में जितने भी नाले हैं, उनकी नगर परिषद से नियमित साफ-सफाई करवाई जाए। नालों में सिल्ट जमा होने के कारण बच्चे उनमें गिरते ही फंस जाते हैं। बरकत कॉलोनी के दोनों बच्चे भी नाले में जमा सिल्ट में पैर फंसने के कारण डूबे। ज्ञापन में दोनों मृतक बच्चों के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने तथा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिलाया। साथ ही अन्य मांगों पर भी नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। प्रतिनिधिमण्डल में भाजपा नेता अमित सहू, भाजपा नगर मण्डल टाउन अध्यक्ष प्रदीप ऐरी, जंक्शन नगर मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, दीपक खाती, महादेव भार्गव आदि शामिल रहे।
क्या था घटनाक्रम
बुधवार को टाउन की बरकत कॉलोनी में खेल रहे राजन (6) पुत्र बबलू एवं देवदास (8) पुत्र श्रवणदास निवासी वार्ड 46 गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले में गिर गए थे। सुबह करीब 11 बजे घर से गायब बच्चों को दोपहर बाद ढंूढ़ते हुए परिजन नाले पर गए। वहां दोनों बच्चे नाले में डूबे हुए मिले। उनको जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों पर मामला दर्ज कराने को लेकर सौंपा परिवाद
उधर, मृतक बच्चों के परिजनों ने शुक्रवार को टाउन थाने में परिवाद सौंपकर नगर परिषद सभापति, आयुक्त व एईएन सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। मृतक बालक के पिता बबलूदास व श्रवणदास की ओर से सौंपे परिवाद में बताया कि बुधवार को उसका पुत्र राजन तथा देवदास खेल रहे थे। घर के नजदीक नगर परिषद की ओर से करीब आठ फीट गहरा गंदे पानी का नाला बनाया गया है। लेकिन नगर परिषद अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए महीनों गुजरने के बावजूद नाले को ढका नहीं। दोनों बच्चों की उसमें गिरकर मौत हो गई। बच्चों के पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज करवानी चाही तो मौके पर नगर परिषद के कुछ अधिकारियों ने दबाव डालकर मना करवा दिया। नगर परिषद की शिकायत करने पर घरों को तुड़वाने की धमकी दी। अत: घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।