scriptनम्बर बनाने के फेर में एक ही एम्बुलेंस को दिखाई दो बार झंडी | BJP-Congress | Patrika News
हनुमानगढ़

नम्बर बनाने के फेर में एक ही एम्बुलेंस को दिखाई दो बार झंडी

नम्बर बनाने के फेर में एक ही एम्बुलेंस को दिखाई दो बार झंडी- पहले भाजपा विधायक ने और बाद में कांग्रेस के नेताओं ने दिखाई झंडी

हनुमानगढ़Jan 10, 2022 / 10:12 pm

Manoj

नम्बर बनाने के फेर में एक ही एम्बुलेंस को दिखाई दो बार झंडी

नम्बर बनाने के फेर में एक ही एम्बुलेंस को दिखाई दो बार झंडी

रावतसर. राज्य सरकार की ओर से स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में हाल ही दी गई एम्बुलेंस राजनीति के चलते खास बन गई है। इसे दो बार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा चुका है। पहले तो रविवार शाम भाजपा के पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची ने एसडीएम शिवा चौधरी, सीएचसी प्रभारी, तहसीलदार उमा मित्तल आदि की मौजूदगी में एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम में वर्तमान सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। इसलिए पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर मेघवाल ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद रविवार देर शाम सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा की मौजूदगी में पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल व नगरपालिका चेयरमैन श्यामसुन्दर मेघवाल ने पुन: एम्बुलेंस को झण्डी दिखाई। इस दौरान राजकीय चिकित्सालय में डिजीटल एक्स-रे मशीन का भी लोकार्पण किया गया। इस दौरान सिकन्दर खान, धर्मपाल थालौड़, विजय डूडी, राकेश कस्वां, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, देवीलाल नाथ आदि मौजूद रहे।
नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप
पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल ने विधायक धर्मेन्द्र मोची पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय सार्वजनिक है। इसलिए एम्बुलेंस का लोकार्पण सभी जन प्रतिनिधियों को मिलकर करना चाहिए। वहीं इस संबंध में विधायक धर्मेन्द्र ने कहा कि एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाने को लेकर लगाए गए आरोप गलत हैं। अस्पताल प्रशासन जिसे चाहे बुला सकता था। मुझसे कहा गया तो मैंने लोकार्पण कर दिया। मैंने किसी भी जनप्रतिनिधि को बुलाने से मना नहीं किया था।
तोड़ी गई शिलापट्टिका लगे वापस, दी आंदोलन की चेतावनी
नोहर. भाजपा शासन में लगाई गई शिला पट्टिका तोड़े जाने के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां पुन: शिलापट्ट लगाने की मांग की है। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रशासन से नया शिलापट्ट लगाने की मांग की। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि सोनड़ी मार्ग से कंदोई राजकीय चिकित्सालय तक सड़क निर्माण का उद्घाटन २ सितंबर २०१८ को तत्कालीन स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी व विधायक अभिषेक मटोरिया ने किया था। गत दिनों गुपचुप रूप से शिलापट्ट तोड़कर खुर्दबुर्द कर दिया गया। ज्ञापन में मामले की जांच कर पुन: शिलापट्ट नहीं लगाए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में बसंत तिवाड़ी, पार्षद संतलाल रेगर, छोटू सेवग, एडवोकेट महेश शर्मा, शौकीन खान, सुरेन्द्र जोशी, देवीलाल शर्मा, मोहन डाबी, गजेन्द्र जोशी, मुरली छींपा, अदरीश गौरी, हरीश शर्मा, दाताराम जांगिड़, रतन शक्रवाल आदि शामिल रहे।

Home / Hanumangarh / नम्बर बनाने के फेर में एक ही एम्बुलेंस को दिखाई दो बार झंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो