जिला संरचना प्रभारी बोले, हनुमानगढ़ जिले में ओबीसी मोर्चा को करेंगे मजबूत
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा के निर्देशानुसार ओबीसी मोर्चा जिला हनुमानगढ़ के संरचना प्रभारी राजकुमार सोनी सोमवार को हनुमानगढ़ पहुंचे।

जिला संरचना प्रभारी बोले, हनुमानगढ़ जिले में ओबीसी मोर्चा को करेंगे मजबूत
राजकुमार सोनी ने ओबीसी वर्ग के से जुड़ी सभी जातियों को सक्रिय कर हनुमानगढ़ जिले में टीम खड़ी करने का अनुरोध किया
हनुमानगढ़. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा के निर्देशानुसार ओबीसी मोर्चा जिला हनुमानगढ़ के संरचना प्रभारी राजकुमार सोनी सोमवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ओबीसी वर्ग के प्रमुख लोगों से चर्चा कर जिले में ओबीसी मोर्चा का जिलाध्यक्ष,कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्ष तय करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया। साथ ही भाजपा नेता अमित सहू के नेतृत्व में राजकुमार सोनी का स्वागत किया गया। राजकुमार सोनी ने ओबीसी वर्ग के से जुड़ी सभी जातियों को सक्रिय कर हनुमानगढ़ जिले में टीम खड़ी करने का अनुरोध किया। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चाहर, नगर मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, राजेंद्र चौधरी, पार्षद हिमांशु महर्षि, ओम सोनी,रणजीत सिंह, प्रदीप करवा, मनप्रीत सैनी, विनोद झुर्रिया, अरविंद सोनी, काला खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Hanumangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज