scriptबिजली, पानी व सड़क निर्माण रहेगा प्राथमिकता | Electricity, water and road construction will remain priority | Patrika News
हनुमानगढ़

बिजली, पानी व सड़क निर्माण रहेगा प्राथमिकता

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

हनुमानगढ़Oct 17, 2018 / 07:44 pm

Rajaender pal nikka

water

बिजली, पानी व सड़क निर्माण रहेगा प्राथमिकता

संगरिया विधानसभा से पत्रिका चेंजमेकर के रुप में संभावित दावेदार प्रमोद
डेलू एडवोकेट विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास बिजली-पानी व दूरदराज
ढाणियों तक सड़क निर्माण, शिक्षा क्षेत्र में गरीब बच्चों के लिए सुलभ व
उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता देते हैं।
उनका कहना है कि मौका मिला तो वे शिक्षा क्षेत्र में गरीब बच्चों के लिए सुल व उच्च शिक्षा
उपलब्ध करवाने, बेटियों को शिक्षा प्रोत्साहन के अवसर देने, मीरा कन्या
स्नातकोत्तर महाविद्यालयसंगरिया के सरकारीकरण में आ रही बाधाओं को हरसंभव
दूर करने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी के लिए उचित
व्यवस्था व प्रबंधन, किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, फसल का
समर्थन मूल्य, अनाज के लिए मंडी में शैड व भंडारण की समुचित व्यवस्था,
नहरों में पंजाब से आ रहे प्रदूषित जल को रुकवाने का प्रयास, नशा व
भ्रष्टाचार से मुक्त विधानसभा, निराश्रित गोवंश का गोशाला या नंदी शाला के
माध्यम से उचित प्रबंधन, सरकारी हस्पताल में रिक्त पदों पर चिकित्सक
नियुक्ति के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ संगरिया व
टिब्बी में सार्वजनिक समस्या समाधान केंद्र बना कर तुरंत सुनवाई के बाद
समस्याओं के समाधान का प्रयास करना उनका ध्येय रहेगा।

Home / Hanumangarh / बिजली, पानी व सड़क निर्माण रहेगा प्राथमिकता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो