24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावण के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़े शिव भक्त, की अराधना

श्रद्धालुओं की भीड़

3 min read
Google source verification

हनुमानगढ़. सावन के पहले सोमवार को लेकर सुबह से ही शिवालियों में भगवान शिव की आराधना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति की ओर से जंक्शन देवभूमि पर संचालित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं ने जल दूध चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। आचार्य पारस शास्त्री के सानिध्य में पूर्व उपसभापति नगीना बाई, मन्दिर समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग सहित समस्त श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। मंदिर में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। शिव पुराण कथा का किया आयोजन हनुमानगढ़. टाउन की राजा कोठी के पास प्राचीन बालाजी धाम में श्री शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया। श्री बालाजी धाम समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया समिति की ओर से तीन साल से श्रीशिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री शिव पुराण कथा का वचन पंडित दीपचंद गौतम की ओर से किया जा रहा है। कथा रोजाना साय 5 बजे से 6.30 बजे तक होगी । समिति की ओर से लगातार एक माह तक श्री शिव पुराण कथा में आरती व कथा का पूजन करवाया जायेगा । समिति अध्यक्ष ने बताया यह श्री शिव पुराण कथा क्षेत्र की सुख समृद्दि व खुशहाली के लिए की जा रही है। इस मौके पर प्रबन्ध कमेटी के सत्यनारायण शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, श्याम जी हलवाई, हनुमान सिंह खुड़ी, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे । श्रीराम कथा का किया आयोजन हनुमानगढ़. टाउन स्थित श्री गोशाला समिति में गोविंद देव मन्दिर प्रांगण में रविवार को श्री रामकथा का शुभारंभ हुआ। गोशाला अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल ने पूजा-अर्चना कराकर विधिवत रूप से कथा का शुभारंभ करवाया। कथा वाचक लखन शास्त्री ने पहले दिन श्रीराम कथा एवं श्रावण माहत्यम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्रीराम की कृपा होती है, उसी जगह रामकथा संभव हो पाती है। राम की कृपा वहीं होती है, जहां उनके भक्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु ने ही मानव शरीर बनाया है। लेकिन पुरुषार्थ मानव का धर्म है। बिना परिश्रम के कुछ भी मिलना असंभव है। रामकथा से हर जीव की व्यथा दूर हो जाती है। गोशाला सेवादार चंपालाल बंसल ने बताया कि 18 अगस्त तक चलने वाली श्रीराम कथा का समय प्रतिदिन शाम 4.45 बजे से 6.15 बजे तक रहेगा। 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर हवन और भंडारा लगाया जाएगा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल, अशोक खुराना, लूणकरण पारीक, रमेश कौशिक, शिवभगवान, रतनलाल जीतपुरा, कृष्णलाल, गोशाला मैनेजर अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। शिव मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़

टिब्बी. सावन के पहले सोमवार पर कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सोमवार अलसुबह से ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा विशेष पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। कस्बे के पास केएसपी हैड स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा। मंदिरों में शाम को श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किए। इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखे। गांव साबुआना स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। शिवालय में पहुंचे श्रद्धालु टोपरिया. शिव मंदिर बस स्टेण्ड पर सावन के पहले सोमवार को सुबह 4 बजे से ही भोले के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान सुबह से ही मंदिर में भक्तों का सैलाब उमर पड़ा। शिव भक्तों ने सुबह से ही मंदिर में शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, आंक की फूली, दूध और दही और हरा फल से हो रहा है जलअभिषेक और भक्तों ने बम बम भोले के नारे लगाए। वही इस दौरान स्कूल के बच्चे भी पीछे नही रहे। विद्यालय जाने को तैयार विद्यार्थी भी शिवालय में पहुंचे और भोले बाबा की पूजा अर्चना कर मनोकामना मांगी। सावन महीने में शिव भक्तों के द्वारा भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। सिरसा. श्री बाबा तारा जी कुटिया (श्री तारकेश्वर धाम) में महाशिवरात्रि धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम नानी बाई को मायरो, भजन संध्या और विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में एक बैठक सत्संग पंडाल में आयोजित की गई। जिसमें अलग-अलग कमेटियों का गठन कर सेवादारों को डयूटी सांैपी गई। कार्यक्रमों के दौरान कुटिया तक आने-जाने के लिए निशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस आयोजन में सबसे बड़ी सेवा जूताघर की मानी जाती है जिसके लिए 200 सेवादारों ने अपने नाम लिखवाये।