scriptनहरबंदी के बीच जरूरी खबर…पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल 8279101451 पर करें सपंर्क | Important news in the midst of canalbandi... Contact on control room n | Patrika News
हनुमानगढ़

नहरबंदी के बीच जरूरी खबर…पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल 8279101451 पर करें सपंर्क

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुकणा ने आमजन से अपील की है कि पेयजल का सदुपयोग करें। इसे व्यर्थ ना बहाएं। पेयजल से संबंधित समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल नंबर 8279101451 पर संपर्क कर सकते हैं।
 

हनुमानगढ़May 21, 2022 / 07:40 pm

Purushottam Jha

नहरबंदी के बीच जरूरी खबर...पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल 8279101451 पर करें सपंर्क

नहरबंदी के बीच जरूरी खबर…पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल 8279101451 पर करें सपंर्क

नहरबंदी की मियाद बढ़ी, पेयजल को व्यर्थ नहीं बहाने की सलाह
– पेयजल से संबंधित समस्याओं को लेकर लोग जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल नंबर 8279101451 पर करें सपंर्क

हनुमानगढ़. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुकणा ने आमजन से अपील की है कि पेयजल का सदुपयोग करें। इसे व्यर्थ ना बहाएं। पेयजल से संबंधित समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल नंबर 8279101451 पर संपर्क कर सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जैसा कि सभी को विदित है वर्तमान में भाखड़ा नहर प्रणाली व इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में पूर्ण नहर बंदी चल रही है। इन्दिरा गांधी नहर पर सरहिंद फीडर के मरम्मत कार्य में हो रही देरी के कारण नहर बंदी की अवधि 5 से 7 दिवस बढऩे की संभावना है। जिला हनुमानगढ़ की नहरों में संभावित 28 मई से पानी चलाए जाने की संभावना है। कुकणा ने बताया कि जिला हनुमानगढ़ में पेयजल भंडारण क्षमता के अनुरूप विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण जल योजनाओं पर विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई कटौती कर 48 से 72 घंटे के अंतराल से दी जा रही है। ग्रीष्म ऋतु एवं नहरबंदी में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पेयजल का सदुपयोग करें, पेयजल को व्यर्थ ना बहाएं। अधीक्षण अभियंता कुकणा ने लोगों से अपील की है कि वर्तमान परिपेक्ष्य में गैर जरूरी कार्य जैसे फर्श धोना, गाड़ी धोना, पानी का व्यर्थ छिड़काव करना एवं भवन निर्माण कार्य इत्यादि कार्यों का इस दौरान स्थगित कर विभाग का सहयोग करें। ताकि अंतिम छोर पर स्थित उपभोक्ताओं को भी पेयजल उपलब्ध हो सके। वहीं सरहिंद फीडर व राजस्थान फीडर के कॉमन बैंक में आए कटाव को बंद कर पेवर वर्क करने का कार्य जारी है। नहर में पानी प्रवाहित होने में अभी सप्ताह और लग सकता है।
सिंचाई ढांचा मजबूत करने को अनुदान स्वीकृत
हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सिंचाई के ढांचे को मजबूत करने के लिए बजट 2022-23 में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। गहलोत ने इन घोषणाओं को धरातल पर उतारकर किसानों को मजबूती प्रदान करने वाले विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश के किसानों को डिग्गी, फार्म पौंड निर्माण और सिंचाई पाइप लाइन के लिए 894 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा।

Home / Hanumangarh / नहरबंदी के बीच जरूरी खबर…पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260553 व मोबाइल 8279101451 पर करें सपंर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो