scriptतीसरे दिन भी लूटेरे नहीं आए पुलिस की गिरफ्त में, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से  74000 लूट का मामला | loot in hmh | Patrika News
हनुमानगढ़

तीसरे दिन भी लूटेरे नहीं आए पुलिस की गिरफ्त में, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से  74000 लूट का मामला

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Jan 14, 2019 / 11:55 am

Purushottam Jha

loot

तीसरे दिन भी लूटेरे नहीं आए पुलिस की गिरफ्त में, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से  74000 लूट का मामला


-शहर के लोगों में भय का माहौल
हनुमानगढ़. एक दुकान से 74 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लूटेरे वारदाता के तीसरे दिन सोमवार को भी पुलिस गिरफ्त से दूर रहे। जबकि पुलिस इनकी तलाश में जुटी रही। घटना के अनुसार तीन नकाबपोश लुटेरे शनिवार शाम को एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से करीब ७४ हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। जिस समय लूट की वारदात हुई, उस समय आसपास की दुकानें बंद थी। जिसका फायदा उठाकर लूटेरों ने दुकान को निशाना बनाया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने पीडि़त दुकानदार के बयान के आधार पर लुटेरों की धरपकड़ शुरू की। बताया जा रहा है कि मंजीत गोयल (२१) पुत्र सुरेश कुमार गोयल, निवासी वार्ड नंबर चालीस, बिजली बोर्ड के सामने, जंक्शन में चूना फाटक के पास स्थित दुकान पर बैठा था। उसकी फर्म लखदाता बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से है। शनिवार को करीब सात बजे तीन जने बाइक पर आए और उसके गल्ले में रखे करीब ७४ हजार रुपए लेकर भाग गए। नकाबपोश तीनों लोगों ने गल्ले में रखे सारे रुपए नहीं देने पर उसे कापे से मारने की धमकी भी दी। लुटेरों ने दुकान में रखी एलसीडी भी तोड़ दी। इस मामले में तीन अज्ञात जनों पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि गत माह जंक्शन में करणी पेट्रोल पर भी लूट की वारदात हुई थी। वहीं तीन दिनों में आधा दर्जन बाइक भी चोरी हो गई है। इस तरह से शहर के लोगों में भय का माहौल है।

Home / Hanumangarh / तीसरे दिन भी लूटेरे नहीं आए पुलिस की गिरफ्त में, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से  74000 लूट का मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो