हनुमानगढ़

पुलिस को देख भागने लगे युवक, दबोच कर ली तलाशी तो नकली नोटों का हुआ खुलासा

तलवाड़ा झील पुलिस ने रविवार शाम को पांच सौ के दस नकली नोट सहित दो जनों को गिरफ्तार ( Arrested Two With Fake Note ) किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नकली नोट चलाने के प्रयास में थे। पुलिस ( Hanumangarh Police ) मामले की जांच कर रही है।

हनुमानगढ़Jan 12, 2020 / 07:16 pm

abdul bari

टिब्बी/हनुमानगढ़
तलवाड़ा झील पुलिस ने रविवार शाम को पांच सौ के दस नकली नोट सहित दो जनों को गिरफ्तार ( Arrested Two With Fake Note ) किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नकली नोट चलाने के प्रयास में थे। पुलिस ( Hanumangarh Police ) मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला ( Hanumangarh Crime News )

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को तलवाड़ा झील थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल शंकर लाल, भजन लाल, ओमप्रकाश, जगदीश आदि गश्त पर थे। इसी दौरान सैनियों वाली पुलिया के पास पुलिस जीप को देखकर दो युवकों ने भागने का प्रयास किया। जिसके कारण शक के आधार पर पुलिस ने युवकों को पकड़ा तथा उनकी तलाशी ली तो दोनों के कब्जा से पांच सौ के दस नकली नोट (पांच हजार रूपए) बरामद हुए। इस पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा बाद में पूछताछ की। आरोपियों की पहचान राजू पुत्र दलीप व कुलदीप पुत्र कोर सिंह रायसिख निवासी तलवाड़ा झील के तौर पर हुई। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ पर उन्होंने गांव के संदीप पुत्र राजेन्द्र मेघवाल से नकली नोट लाने की जानकारी दी है। पुलिस सोमवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमाण्ड लेगी तथा नकली नोटों की खरीद फरोख्त के बारे में जानकारी हासिल करेगी।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें…

सौरभ ने पहले चाय, नमकीन और गजक खाते हुए की श्वेता से चर्चा, फिर मूसली से मां-बेटे को उतारा मौत के घाट


100 से ज्यादा पतंगों की दुकानों पर ग्राहक बन घंटों घूमते रहे अधिकारी, लेकिन खरीदा कुछ भी नहीं
पंचायत चुनाव 2020: मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, ‘कामगारों को मिलेगा छुट्टी का भी पैसा’
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.