scriptहनुमानगढ़ टाउन बैंक शाखा से ग्राहक के तीन लाख दस हजार रुपए चोरी | Three lakh ten thousand rupees of customer stolen from Hanumangarh Tow | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ टाउन बैंक शाखा से ग्राहक के तीन लाख दस हजार रुपए चोरी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. एसबीआई की टाउन वाल्मीकि चौक स्थित शाखा से सोमवार को ग्राहक के तीन लाख 10 हजार रुपए पार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नाबालिग दिखा जो मास्क पहनकर बैंक शाखा में आया।

हनुमानगढ़Mar 01, 2021 / 10:29 pm

adrish khan

हनुमानगढ़ टाउन बैंक शाखा से ग्राहक के तीन लाख दस हजार रुपए चोरी

हनुमानगढ़ टाउन बैंक शाखा से ग्राहक के तीन लाख दस हजार रुपए चोरी

हनुमानगढ़ टाउन बैंक शाखा से ग्राहक के तीन लाख दस हजार रुपए चोरी
– सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नजर आया संदिग्ध
– तलाश के लिए पुलिस टीम गठित
– टाउन के वाल्मीकि चौक एसबीआई शाखा का मामला
हनुमानगढ़. एसबीआई की टाउन वाल्मीकि चौक स्थित शाखा से सोमवार को ग्राहक के तीन लाख 10 हजार रुपए पार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नाबालिग दिखा जो मास्क पहनकर बैंक शाखा में आया। करीब एक मिनट के भीतर ही रुपए उठाकर चंपत हो गया। सूचना पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची तथा टीम गठित कर संदिग्ध बालक की तलाश शुरू की। मगर सोमवार शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। पीडि़त ने कुछ समय पहले ही अपना मकान बेचा था ताकि लोन भर सके।
आयशर ट्रैक्टर एजेंसी में सेल्समैन जेठानन्द सिंधी निवासी नई आबादी टाउन ने बताया कि उसने परिचित को मकान बेचा था। सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह लोन के रुपए जमा कराने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वाल्मीकि चौक स्थित शाखा पहुंचा। जिसे मकान बेचा था, वह भी 3 लाख 10 हजार रुपए लेकर बैंक शाखा पहुंचा। इसके बाद जमा पर्ची भरी। लेकिन बैंक कर्मियों ने पेन कार्ड मांगा।
इस पर वे शाखा प्रबंधक के पास चले गए। वहां से आकर उसका दोस्त फोटो कॉपी करवाने के लिए बैंक शाखा से बाहर चला गया। वह खुद जमा पर्ची पर हस्ताक्षर करने लगा। अभी दो जगह हस्ताक्षर किए थे कि तभी पीछे से आया एक बालक पलक झपकते ही उसके पास रखी 3 लाख 10 हजार रुपयों से भरी प्लास्टिक की थैली उठाकर फरार हो गया। उसने तुरंत गार्ड को रुपए चोरी होने की बात कही। लेकिन गार्ड ने करीब 10-12 मिनट लगा दिए। इसकी सूचना शाखा प्रबंधक व पुलिस को दी। इसके बाद बैंक शाखा का गेट बंद किया गया। लेकिन तब तक बच्चा वहां से भाग गया था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक बालक रुपए उठाकर ले जाता नजर आ रहा है। जेठानन्द के अनुसार प्लास्टिक की थैली में 500-500 रुपए के 620 नोट थे। रुपए पार होने की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक प्रशान्त कौशिक व टाउन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में संदिग्ध बालक 11 बजकर 50 मिनट पर बैंक शाखा से बाहर जाता नजर आया।
डीएसपी प्रशान्त कौशिक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची गई है। संदिग्ध बालक जिस तरफ गया है, उस तरफ लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल जानकारी जुटाई जा रही है। घटना से संबंधित तथ्य जुटाकर थाना स्तर के अलावा जिले के अन्य थानों की टीम गठित कर संदिग्ध की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नजर आ रहा बालक करीब 13-14 साल का प्रतीत होता है। उसने नीले रंग की शर्ट व हल्की ब्लैक पेंट पहने हुए है।

Home / Hanumangarh / हनुमानगढ़ टाउन बैंक शाखा से ग्राहक के तीन लाख दस हजार रुपए चोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो