scriptVideo: टूट गई ९ पसलियां, फेफड़े पर दवाब से बीकानेर में टूट गई सांसों की डोर | Video: old woman died during to treatment | Patrika News
हनुमानगढ़

Video: टूट गई ९ पसलियां, फेफड़े पर दवाब से बीकानेर में टूट गई सांसों की डोर

– उपचार दौरान वृद्धा की मौत

हनुमानगढ़Mar 31, 2018 / 03:22 pm

सोनाक्षी जैन

old woman died during to treatment

old woman died during to treatment

संगरिया. ओवरब्रिज पर २४ मार्च की रात हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल वृद्धा ने उपचार दौरान बीकानेर में दम तोड़ दिया। सरपंच प्रतिनिधि भीम गोदारा ने बताया कि गांव नाथवाना निवासी विमला देवी (६८) पत्नी ख्यालीराम सिहाग अपने भतीजे रतनपुरा निवासी सुनील पुत्र महेंद्रराम के साथ बाइक पर बैठकर घटना की रात रतनपुरा जा रही थी। सवा आठ बजे सामने से आई थार जीप चालक ने तेजी व लापरवाही में बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे भुआ-भतीजे सहित उनके साथ ही पुल पर चढ़ रहे दूसरी बाइक पर सवार चंद्रपाल भोबिया, तीसरी बाईक पर सवार रविकुमार पुत्र रणजीत भी घायल हो गए थे। भोबिया को मामूली तथा अन्य को गंभीर चोटें आने पर प्राथमिक उपचार उपरांत हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। जहां से विमलादेवी की नौ पंसलियां टूटने व फेफड़ों पर आए दवाब तथा अंदरुनी चोटों के चलते गंभीर अवस्था में बीकानेर में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान गुुरुवार रात विमलादेवी की सांसों की डोर थम गई।
पति ख्यालीराम सिहाग रिटायर्ड अध्यापक व पुत्र विजय की सूचना पर थाने से पहुंचे एएसआई सत्यपाल दहिया व परिजनों ने पोस्टमॉर्ट्म करवाया। शुक्रवार देर रात शव गांव पहुंचा। गमगीन माहौल में शनिवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। मृतका के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। थाने में मृतका के ज्येष्ठ पुत्र विनोद जाट ने अज्ञात जीप चालक के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज कराया हुआ है। जिसमें पुलिस आगामी कार्रवाई करने में जुट गई है।
कोर्ट परिसर से बाइक चोरी
संगरिया. बाइक चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कोर्ट कॉम्पलैक्स डबवाली में खड़ी एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया। थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में गांव खुईंया मलकाना निवासी गुरलाल पुत्र लछमणदास ने बताया कि कोर्ट परिसर में गया। काम निपटाकर वापिस लौटा तो बाइक गायब थी। आस-पास खोजबीन की पर पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो