scriptमतदाता जागरूकता के हुए कार्यक्रम | Voters awareness programs in sangria,hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

मतदाता जागरूकता के हुए कार्यक्रम

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

हनुमानगढ़Nov 14, 2018 / 05:32 pm

Rajaender pal nikka

Voters

मतदाता जागरूकता के हुए कार्यक्रम

– बनाई रंगोली, निकाली रैली, कराया अभ्यास

संगरिया. मतदाता जागरूकता को लेकर गांव फतेहपुर, मानकसर, लीलांवाली में वोट गेरो यात्राओं का आयोजन कर मतदाताओं से 7 दिसंबर को वोट डालने का आह्वान किया गया। ग्राम पंचायतों पर मेंहदी प्रतियोगिता हुई। मानकसर एवं ढाबां में वीवीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया।
सूक्ष्म स्वीप योजना में शहर के गुरूननाक नगर में डीआर स्कूल, मानव मंगल कॉलेज, गुरूद्वारा, आंगनबाड़ी केंद्र पर वीवीपेट से वोट डालने का अभ्यास करवा कर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। वोट गेरो यात्राओं में रंगोलियां बनाकर मतदान का संदेश दिया।
Voters
मानकसर में बीईईओ सुभाष घोटिया, लीलांवाली में एसीबीओ सुरेंद्र रॉयल, गुरूनानक नगर में देवेंद्र कौर के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम हुए। मास्टर ट्रेनर उदोराम शास्त्री ने ढाबां में वीवीपेट स्क्रीन पर वोट की पर्ची देखने के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया।
स्वीप गतिविधियों में स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कीकरवाली में गुरूवार को होने वाली वोट गेरो यात्रा के लिए ग्राम स्वीप कोर कमेटी की बैठक हुई।

Home / Hanumangarh / मतदाता जागरूकता के हुए कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो