scriptपंडितावाली में पेयजल का सैंपल फैल वार्ड वाइज फोगिंग करो, होगी जांच | water problem | Patrika News
हनुमानगढ़

पंडितावाली में पेयजल का सैंपल फैल वार्ड वाइज फोगिंग करो, होगी जांच

पंडितावाली में पेयजल का सैंपल फैलवार्ड वाइज फोगिंग करो, होगी जांच

हनुमानगढ़Oct 22, 2018 / 08:12 pm

Anurag thareja

water problem

water problem


पंडितावाली में पेयजल का सैंपल फैल
वार्ड वाइज फोगिंग करो, होगी जांच

हनुमानगढ़. मौसमी बीमारियों को लेकर जिला कलक्टर ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सभी निकायों में वार्ड वाइज फोगिंग करने के निर्देश दिए। इलाके में नागरिकों से फीडबैक के लिए एक जांच कमेटी गठन करने के दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बैठक में कहा पङ्क्षडतावाली में पेयजल का सैंपल फैल साबित हुआ है। इस इलाके में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाए और समय-समय पर जांच हो। इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में पेयजल की शिकायत आने पर अधिकारी गंभीरता बरतें। जिले में बढ़ते डेंगू के रोगियों के देखते हुए प्रार्थना सभा में बच्चों को बुखार होने पर स्थानीय पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल के चिकित्सक से परामर्श लेने व मौसमी बीमारियों के बचाव व लक्षणों को बताने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
मिठाई व मावा की हो जांच
बैठक के दौरान जिला परिषद सीओ व निकायों के अधिकारियों को मिष्ठान के प्रतिष्ठानों पर मिठाई व कोल्ड स्टोरेज में रखे मावा इत्यादि की जांच के लिए दल गठित किया जो कि दीपावली की त्यौैहार पर बनने वाली मिठाईयों पर नजर रखेंगे। बैठक में एडीएम प्रभाती लाल जाट, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडिय़ा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ. दीपक मित्र सैनी, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता अरूण अंबेश, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता आरएन टाक, एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो