scriptदो करोड़ की ऐसी दवाई हुई सील जिनका आपके खाने पर पड़ रहा था सीधा असर, जानें पूरा मामला | fake insecticides of about 2 crore rupee sealed with factory | Patrika News
हापुड़

दो करोड़ की ऐसी दवाई हुई सील जिनका आपके खाने पर पड़ रहा था सीधा असर, जानें पूरा मामला

खबर की मुख्य बातें-
-नकली दवाइयों को सील कर विजिलेंस की टीम थाना हाफिजपुर लेकर आ गयी
-वहीं पुलिस ने करीब दो करोड़ की नकली दवाइयों के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है
-जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है

हापुड़Aug 28, 2019 / 05:50 pm

Rahul Chauhan

picture
हापुड़। जनपद में हरियाणा से आई विजिलेंस टीम ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर करीब 2 करोड़ रुपये की नकली कीटनाशक दवाइयां सील की हैं। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से चल रही एक फैक्ट्री में फर्जी तरीके से करीब आधा दर्जन नामी कम्पनियों के नाम से दवाई बनाई और बेची जा रही थीं।
यह भी पढ़ें

भांजे के प्यार में पागल हो गयी मौसी, जब खुली पोल तो दोनों ने खा लिया जहर

जिसकी शिकायत के आधार पर हरियाणा की विजिलेंस टीम ने हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में छापेमारी कर एक फैक्ट्री से नामी कम्पनियो के नाम से बनाई जा रही करीब डेढ़ करोड़ की दवाइयां और करीब 50 लाख रुपये का अन्य मेटेरियल बरामद कर सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें

5 छात्राओं ने अनाथ बच्चों और बुजुर्गों के जीवन में रंग भरने के लिए किया ऐसा काम, आप भी करेंगे तारीफ

नकली दवाइयों को सील कर विजिलेंस की टीम थाना हाफिजपुर लेकर आ गयी। वहीं पुलिस ने करीब दो करोड़ की नकली दवाइयों के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कई नामी कम्पनियो के नाम से दवाइया बनाकर किसानों को सप्लाई किया करता था। जिससे किसानों की फसल को भी भारी नुकसान होता था। हरियाणा से आई विजिलेंस टीम के अधिकारी विजय पंडित ने बताया कि यहां पर कई कम्पनियों के नाम से नकली कीटनाशक दवाइयां बनाई जा रही थी। जिसमें करीब डेढ़ से दो करोड़ की दवाइयां और अन्य सामान को सील किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो