scriptपुलिस ने तस्कर से बरामद की लाखों की दवाइयां | police arrested illegal drugs smuggler in Hapur | Patrika News
हापुड़

पुलिस ने तस्कर से बरामद की लाखों की दवाइयां

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
तस्कर की गाड़ी से भारी मात्रा में दवाइयां बरामद
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हापुड़Oct 01, 2019 / 09:09 pm

Iftekhar

medicine.png

हापुड़. उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में नॉट फ़ॉर सेल रैपर लगी दवाइयां बरामद की हैं। एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि थाना हाफिजपुर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक कार चौकी बुलंदशहर की ओर से आ रही है, जिसमें काफी मात्रा में दवाइयां रखी हुई हैं। इसके बाद थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है और मोड़ी चेक पोस्ट के पास यह कार आती दिखाई तो इस कार को रुकने का इशारा किया गा। पुलिस ने कार रुकवाने के बाद कार की तलाशी ली तो भारी मात्रा में नॉट फ़ॉर सेल रैपर लगी फिजीशियन दवाइयां बरामद हुई।

यह भी पढ़ें: मायावती के करीबी के यहां CBI के छापे को लेकर सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ करने पर बताया कि मैं यह दवाइयां जिला बुलंदशहर से लोकेश नाम के व्यक्ति से कम रेट पर खरीद कर लाया था और मेरठ जनपद के गांव देहात क्षेत्र में मेडिकल पर चोरी-छिपे बेचने के लिए जा रहा था। हमारा यही काम है, जिसमें हमें बचत होती है। पुलिस ने दवाइयों की कीमत लगाई तो करीब 1 लाख रुपये की फिजीशियन दवाइयां बरामद हुई। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि अय्यूब नामक युवक की एक कार स्टीम कार से फिजीशियन सैंपल के छोटे-बड़े पैकेट मिले हैं। जिनमें हजारों इंजेक्शन, गोलियां, सिरप और विभिन्न तरीके के ट्यूब बरामद हुए, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है ।

Home / Hapur / पुलिस ने तस्कर से बरामद की लाखों की दवाइयां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो