script#UP Budget 2020: RLD उपाध्यक्ष जयंत बोले-बजट में WEST UP की अनदेखी, किसानों की जगह पूंजीपतियों को दिया फायदा | RLD national vice president Jayant Chaudhary comment on UP budget | Patrika News
हापुड़

#UP Budget 2020: RLD उपाध्यक्ष जयंत बोले-बजट में WEST UP की अनदेखी, किसानों की जगह पूंजीपतियों को दिया फायदा

Highlights
. जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी सरकार ने बजट में गन्ना किसानों को कुछ नहीं दिया. बड़ौत में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे जयंत . कृषि बजट को घटाया
 

हापुड़Feb 19, 2020 / 03:12 pm

virendra sharma

rld.png
हापुड़। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी यूपी बजट के दौरान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोषित बजट में गन्ने का जो मूल्य(325 रुपये कुंतल) प्रस्तावित किया है। यह काफी नहीं है। गन्ना मूल्य तो बढ़ाया ही नहीं गया है।
रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बड़ौत में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र के बाद यूपी सरकार ने भी अपने बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कृषि बजट को घटा दिया गया है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। गन्ने का जो मूल्य प्रस्तावित किया गया है, वह पूरी तरह से नाकाफी है।
बजट में पूंजीपतियों को लाभ दिया है। सरकार के पास कोई योजना नहीं है। जिससे किसानों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने पश्चिम यूपी की हमेशा अनदेखी की है, चाहे वह बेंच का मुद्दा हो या पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अलग निर्माण का। आंध्र प्रदेश को तीन राज्यों में बांट दिया गया है। जयंत चौधरी ने कहा कि रालोद द्वारा शुरू किया गया अभियान “गड्ढा विद सेल्फी” जारी रहेगा। इस अभियान से हर कोई जुड़ सकता है, अपने फ़ोटो गड्ढे के साथ खींचकर टैग कर सकते हैं। ताकि इन गड्ढों की वास्तविक स्थिति और जगह का पता चल सके। अब इसके लिए ऐप भी रालोद द्वारा जारी किया जा रहा है।

Home / Hapur / #UP Budget 2020: RLD उपाध्यक्ष जयंत बोले-बजट में WEST UP की अनदेखी, किसानों की जगह पूंजीपतियों को दिया फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो