scriptइलाज के लिए लेकर जा रहे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत | Youth crushed to death by truck | Patrika News
हरदा

इलाज के लिए लेकर जा रहे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत

– पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन को थाने में खड़ा कराया

हरदाMay 05, 2020 / 08:51 pm

gurudatt rajvaidya

इलाज के लिए लेकर जा रहे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी एवं तहसीलदार भी मौके पर पहुंचीं।

हंडिया. अपने जीजा के साथ खातेगांव में इलाज कराने के लिए जा रहे एक युवक की स्थानीय चेक पोस्ट पर ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को थाने में खड़ा किया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे प्रवीण धनगर निवासी हरदा अपने साले बसंत पिता रामअवतार धनगर (32) निवासी छोटी छीपानेर का इलाज कराने के लिए खातेगांव जा रहा था। इसी दौरान हंडिया चेक पोस्ट पर प्रवीण अपनी मोटरसाइकिल एक ओर खड़ी कर चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों को पास दिखा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ बसंत बाइक से उतरते समय बैलेंस बिगड़ जाने से नर्मदा सेतु पर गिर पड़ा। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। चेक पोस्ट पर खड़े पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य व राजस्व कर्मचारी में हड़बाहट हो गई। पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक को रोक लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा व थाना प्रभारी एसएस बघेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। प्रवीण धनगर ने बताया कि बसंत का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसे उपचार के लिए खातेगांव की समीप रिछी गांव में डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहे थे। बसंत के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इधर, लॉक डाउन में दी गई ढील से हंडिया-नेमावर दोनों ओर दो 2 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद टै्रफिकको वन-वे करके निकलवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो