scriptहोली पर देशभर की फिजा में बिखरेगा हाथरस का रंग-गुलाल, ऑर्डर के हिसाब से सप्लाई शुरू | color gulal of Hathras will be scattered in nationwide festival holi | Patrika News

होली पर देशभर की फिजा में बिखरेगा हाथरस का रंग-गुलाल, ऑर्डर के हिसाब से सप्लाई शुरू

locationहाथरसPublished: Feb 18, 2021 05:38:10 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– 9 दशकों पुराना है हाथरस का रंग और गुलाल का कारोबार
– कोरोना महामारी के बीच ऑर्डर के मुताबिक माल की सप्लाई शुरू
– कारोबारियों को सता रहा कोरोना वायरस का डर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
हाथरस. बहुचर्चित हाथरस कांड से उबरने के बाद हाथरस एक बार फिर से देश की फिजा में होली के रंग बिखेरने को तैयार है। यूं तो होली पर देशभर में जगह-जगह रंग गुलाल बनाया और बेचा जाता है, लेकिन हाथरस के गुलाल की बात ही कुछ खास है। क्योंकि हाथरस का रंग गुलाल उद्योग लगभग 9 दशक पुराना है। जानकार बताते हैं कि एक समय ऐसा था, जब गुलाल सिर्फ हाथरस शहर में बनता था। यहां के गुलाल की सप्लाई होली से कई महीने पहले ही देशभर में शुरू हो जाती थी। वर्तमान की बात करें तो कोरोना महामारी के बीच ऑर्डर के मुताबिक सप्लाई भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार यूपी के सभी जिलों में लागू करेगी ये योजना, किसानों को होगा बड़ा फायदा, जानिये क्या है योजना

बता दें कि हाथरस में फिलहाल दर्जनभर से अधिक रंग और गुलाल बनाने की फैक्ट्रियां हैं और करीब आठ हजार लोग रंगों के इस कारोबार से जुड़े हैं। पिछले कई महीनों से यहां रंग गुलाल बनाने का काम चालू है। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण कारोबारियों ने यहां पहले के मुताबिक कम माल तैयार कराया है, जिसे ऑर्डर के अनुसार सप्लाई किया जा रहा है। रंग गुलाल से जुड़े एक कारोबारी ने बताया कि हाथरस में अधिकांशत: गुलाबी, हरा, लाल, केसरिया और पीले रंग का गुलाल बनाया जाता है। गुलाल बनाने के पंजाब, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश से कच्चा माल आयात किया जाता है। उन्होंने बताया कि हाथरस में मूल रंग नहीं बनाया जाता है। यहां स्टार्च और डैक्सट्रीन पाउडर के बेस से रंग तैयार करते हैं। इसके बाद फैक्ट्रियां अपने मार्का के साथ बाजार में बेचती हैं।
दिल्ली-मुंबई तक होती है सप्लाई

एक उद्यमी ने बताया कि होली पर तकरीबन सभी शहरों में हाथरस के रंगों की खासी डिमांड रहती है। देश की राजधानी दिल्ली और फिल्म सिटी मुंबई के बड़े दुकानदार भी हाथरस से ही गुलाल मंगाते हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के सभी शहरों के अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत सभी राज्यों में हाथरस के गुलाल की अच्छी खासी डिमांड रहती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते पहले से कुछ कम ऑर्डर आए हैं। इसलिए कारोबारियों ने कम माल ही बनवाया है।
रंग कारोबार में समस्याएं

हाथरस के रंग गुलाल कारोबारियों का कहना है कि यहां के रंग उद्योग को सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जाता है। टैक्स में छूट मिले तो यह उद्योग उबर सकता है। रंग कारोबार में सबसे बड़ी समस्या बिजली संकट, माल के परिवहन और लेबर की है। उन्होंने बताया कि परिवहन की सीधी व्यवस्था नहीं होने के कारण ट्रकों बार-बार माल चढ़ाना और उतारना होता है। इसलिए माल की कॉस्ट भी बढ़ जाती है।
कारोबार पर कोरोना महामारी का प्रभाव

रंग कारोबारी विनोद मित्तल ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी का कारोबार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। कोरोना की वजह से इस बार महज 50 फीसदी माल ही तैयार हो सका है। उन्होंने बताया कि पिछली बार ज्यादा माल नहीं बिक सका था तो कई व्यापारियों ने अभी तक भी भुगतान नहीं किया। उन्होंने बताया कि इस बार रंगों पर प्रतिबंध का भी डर सता रहा है। वहीं, एक अन्य उद्यमी देवेंद्र गोयल ने बताया कि इस बार होली मार्च के अंत में है। इसलिए उम्मीद है कि इस बार होली का सीजन पहले से अच्छा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो