scriptविश्व रक्तदान दिवस: रक्तवीरों ने बढ़ चढ़कर कर किया रक्तदान | World Blood Donor Day 2018 Blood Donation Camp in Hathras | Patrika News
हाथरस

विश्व रक्तदान दिवस: रक्तवीरों ने बढ़ चढ़कर कर किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस के असवर पर करीब 125 लोगों ने रक्तदान किया।

हाथरसJun 14, 2018 / 06:35 pm

अमित शर्मा

World Blood Donor Day 2018

विश्व रक्तदान दिवस: रक्तवीरों ने बढ़ चढ़कर कर किया रक्तदान

हाथरस। जो अन्न दे वह अन्यदाता, जो धन दे वह धनदाता, जो विद्या दे वह विद्यादाता और जो रक्त दे वह जीवन दाता। 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी रमा शंकर मौर्य ने किया। इस अवसर पर करीब 125 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन कर रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। रक्तदान शिविर के लिए पूरे जिला अस्पताल को गुब्बारों से सजाया गया और इस रक्तदान शिविर को एक उत्सव के रूप में मनाया गया।
यह भी पढ़ें

विश्व रक्तदान दिवस: केंद्रीयमंत्री और सीडीओ पहुंचे ब्लड डोनेशन कैंप, ‘रक्तदान महादान’ का दिया संदेश

यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हमारा लक्ष्य 150 लोगों से स्वेछिक रक्तदान कराने का है। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद रक्तदान करना चाहिए , जिससे वह स्वस्थ रहते हैं। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान दूसरे के लिए तो जीवनदान देता ही है , साथ ही खुद के जीवन को भी स्वस्थ रखता है। जिलाधिकारी रामशंकर मौर्य ने कहा कि सभी व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए है, क्योंकि रक्तदान करने से कई जिन्दगिया बचती हैं, रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, जिससे इसकी पूर्ति हो सके।
ये रहे मौजूद

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र गोयल, अनिल वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार वार्ष्णेय, जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, विमलेश बंसल, हीरेन्द्र वार्ष्णेय, मुकेश सिंह वर्मा, दीपेश, सौरव सिंघल, योगेश वार्ष्णेय, मदन गोपाल, मनोज छतैया वाले, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, गोपाल बाबू अग्रवाल, प्रदीप छाबड़ा, राकेश वार्ष्णेय, शैलेश अग्रवाल, सुधीर शर्मा, सुनील अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुमित वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, ऋषि अग्रवाल, मोहन कुमार, लव वार्ष्णेय, भानु प्रकाश, आशीष उपाध्याय, नवीन गुप्ता, सुबोध अग्रवाल (डब्बू लोहिया), हर्ष मित्तल, अनुभव अग्रवाल, कौशल किशोर, मनीष अग्रवाल, अरुन शर्मा, देवेंद्र वार्ष्णेय, आदि लोग मौजूद रहे।

Home / Hathras / विश्व रक्तदान दिवस: रक्तवीरों ने बढ़ चढ़कर कर किया रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो