scriptजुकाम से अलग है एलर्जिक राइनाइटिस, अस्थमा से लेकर सूंघना हो सकता है बंद | Allergic Rhinitis: Causes, Symptoms, and Diagnosis | Patrika News
स्वास्थ्य

जुकाम से अलग है एलर्जिक राइनाइटिस, अस्थमा से लेकर सूंघना हो सकता है बंद

एलर्जिक राइनाइटिस, एलर्जन की वजह से होती है जबकि साधारण सर्दी-जुकाम वायरस या संक्रमण के कारण।

Mar 10, 2016 / 11:11 am

sangita chaturvedi


एलर्जिक राइनाइटिस, एलर्जन की वजह से होती है जबकि साधारण सर्दी-जुकाम वायरस या संक्रमण के कारण।

और पढ़ें- क्यों लेते हैं खाने से पहले या बाद में दवा, सच जान रह जाएंगे हैरान!
और पढ़ें- इजाद हुआ कैंसर का टीका, पीडि़त महिला पर हुआ प्रयोग

एलर्जिक राइनाइटिस क्या है। इसके क्या लक्षण हैं?
यह नाक से जुड़ी एक आम समस्या है। जिसमें अतिसंवेदनशीलता के कारण कुछ कोशिकाओं के अतिसक्रिय होने पर जुकाम के रूप में नाक पर प्रभाव पडऩे लगता है। फलस्वरूप लगातार छींके , नाक से पानी, नाक व आंख में खुजली रहना जैसे लक्षण होने लगते हैं।

कौन-कौन से कारक इस तकलीफ को बढ़ाते हैं?

सबसे ज्यादा धूल, धुआं, सर्दी, डस्टमाइट्स और पौधों के परागकणों आदि की वजह से एलर्जी हो सकती है। इनके अलावा सॉफ्ट टॉयज, पालतू जानवर, कॉक्रोच, फंगस, दवा विशेष या किसी खाद्य सामग्री से भी एलर्जी हो सकती है।

sneeze


एलर्जिक राइनाइटिस और सर्दी-जुकाम में क्या अंतर है?
एलर्जिक राइनाइटिस, एलर्जन की वजह से होती है जबकि साधारण सर्दी-जुकाम वायरस या संक्रमण के कारण। एलर्जिक राइनाइटिस में लगातार छींके आना, आंख व नाक में खुजली और नाक से पानी आना जैसे लक्षण होते हैं। वहीं सर्दी-जुकाम में नाक से पानी आना या नाक बंद होने के अलावा बुखार भी आ सकता है।

इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

अनदेखी करने पर एलर्जिक राइनाइटिस के साथ-साथ नेजल पोलिप्स, साइनस, अस्थमा और सूंघने की क्षमता में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

immunity and disease 1


एलर्जी से बचाव और उपचार क्या हैं?
एलर्जी पैदा करने वाले उपरोक्त एलर्जन्स तत्त्वों से बचना जरूरी है। बिस्तर की चादर और तकिए के कवर को समय अंतराल पर धोते रहें। एलर्जी की समस्या हो तो घर में सफाई करते समय झाड़ू लगाने की बजाय गीले कपड़े से साफ करें। एंटीएलर्जिक दवाओं, स्टेरॉइड्स व नेजल स्प्रे आदि से इसे नियंत्रित रखा जा सकता है।

एलर्जी टैस्ट क्या है। इसे कब कराया जाता है?
कुछ विशेष पदार्थों के प्रति शरीर की अतिसंवेदनशीलता को जानने के लिए एलर्जी टैस्ट कराया जाता है। यह दो प्रकार से होता है। प्रिक व ब्लड टैस्ट। ये टैस्ट न तो सभी के लिए जरूरी हैं और न ही हमेशा शत-प्रतिशत सटीक होते हैं। इसलिए व्यक्ति विशेष के अनुसार जरूरी होने पर ही इसे कराएं।

– डॉ. शुभकाम आर्य, ईएनटी विशेषज्ञ जयपुर

Home / Health / जुकाम से अलग है एलर्जिक राइनाइटिस, अस्थमा से लेकर सूंघना हो सकता है बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो