scriptएलर्जी से भी बच्चे आंखें मसलते हैं, इससे बचें और बर्फ का सेंक करें | allergy and eye problems and how to cure it | Patrika News
स्वास्थ्य

एलर्जी से भी बच्चे आंखें मसलते हैं, इससे बचें और बर्फ का सेंक करें

सवाल-मेरे चश्मे का नंबर माइनस सात है। जल्दी शादी होने वाली है। चश्मा हटवाना चाहता हूं।

जयपुरJun 22, 2020 / 11:56 am

Hemant Pandey

एलर्जी से भी बच्चे आंखें मसलते हैं, इससे बचें और बर्फ का सेंक करें

एलर्जी से भी बच्चे आंखें मसलते हैं, इससे बचें और बर्फ का सेंक करें

सवाल-मेरे चश्मे का नंबर माइनस सात है। जल्दी शादी होने वाली है। चश्मा हटवाना चाहता हूं। उपाय बताइए? एक पाठक
जवाब -चश्मा हटाने के लिए लेसिक सर्जरी की जाती है। लेकिन उन्हीं लोगों का चश्मा हटाया जाता है जिनके नंबर पिछले छह माह से बदले नहीं हैं। सर्जरी से पहले कॉर्निया की मोटाई की जांच की जाती है। जिनकी कॉर्निया की मोटाई कम होती है उनके लिए फेकिक लेंस प्रत्यारोपण विधि से चश्मा हटाया जा सकता है। जो लोग कॉन्टेंक्ट लेंस लगाते हैं वे दो सप्ताह पहले से लगाना बंद कर दें। इससे जांच के दौरान परेशानी हो सकती है।
सवाल -मेरे बच्चे की उम्र 10 वर्ष है। गर्मी में आंखों को ज्यादा मसलता है। कुछ दिनों से दूर का धुंधला भी दिख रहा है? एक पाठक
जवाब-बच्चे की आंखों में एलर्जी स्प्रिंगकेटार हो सकती है। इसमें नियमित रूप से आंखों का बर्फ से सेंक करें। एलर्जी में आराम मिलता है। साथ ही तुरंत डॉक्टर को दिखाकर इलाज लें। दूर की नजर की समस्या भी ठीक हो सकती है। साथ ही ध्यान रखें कि बच्चा आंखों को मसले नहीं। इससे कीरैटोकोनस बीमारी हो सकती है। इसमें आंख का कॉर्निया डैमेज होने, कॉर्निया का आकार बिगडऩे और दूर का धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है। चश्मा लगाते हैं तो उसका नंबर बढ़ सकता है। इसका ध्यान रखें।
डॉ. सुरेश पाण्डेय और डॉ. विपुल माथुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ

Home / Health / एलर्जी से भी बच्चे आंखें मसलते हैं, इससे बचें और बर्फ का सेंक करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो