scriptआंवले के बीज का पेस्ट लगाने से नकसीर में आराम | amala is beneficial in nakseer | Patrika News
स्वास्थ्य

आंवले के बीज का पेस्ट लगाने से नकसीर में आराम

आंवले का फल ही नहीं बीज भी गुणकारी होता है। नाक से खून बहने यानी नकसीर में इसका पेस्ट लगाने से आराम मिलता है।

जयपुरJan 24, 2021 / 10:13 pm

Hemant Pandey

आंवले के बीज का पेस्ट लगाने से नकसीर में आराम

आंवले के बीज का पेस्ट लगाने से नकसीर में आराम

आंवले का फल ही नहीं बीज भी गुणकारी होता है। नाक से खून बहने यानी नकसीर में इसका पेस्ट लगाने से आराम मिलता है। आंवले के बीजों को घी में फ्राई कर लें। फिर इसे पानी के साथ पीसकर माथे पर लेप की तरह लगाएं। आंखों में खुजली, जलन, लालिमा होने पर भी आंवले के बीज को पीसकर आंखों के ऊपर और नीचे लगाने से फायदा मिलता है। इसका रस भी रोज सुबह खाली पेट पीना फायदेमंद होता है।
दांत निकलने से जुड़ी दिक्कतों में भी राहत देती मालिश
शि शुओं की मालिश उसके संपूर्ण विकास के लिए जरूरी है। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंफेंट के अनुसार मालिश से शिशु का परिसंचरण और पाचन तंत्र उत्तेजित होता है, जिससे गैस, ऐंठन और कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा तो मिलता ही है, साथ ही मांसपेशियों का तनाव भी कम होता है। नींद अच्छी आती है और बच्चों में दांत निकलने के समय होने वाली परेशानियां जैसे दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार में भी राहत मिलती है।

Home / Health / आंवले के बीज का पेस्ट लगाने से नकसीर में आराम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो