scriptआँखों में लालिमा हो तो इन उपाय अपनाएं | conjunctivitis can damage eyes | Patrika News
स्वास्थ्य

आँखों में लालिमा हो तो इन उपाय अपनाएं

सवाल -आजकल कंजेक्टिवाइटिस की समस्या बढ़ जाती है। इससे बचाव के लिए क्या करें? कई पाठक

जयपुरAug 15, 2020 / 11:12 am

Hemant Pandey

आँखों में लालिमा हो तो इन उपाय अपनाएं

आँखों में लालिमा हो तो इन उपाय अपनाएं

जवाब-कंजेक्टिवाइटिस में आंखों से पानी आना, लालिमा, दर्द और सुबह आंखें चिपक जाती हैं। इससे बचाव के लिए हाथों से आंखों को न छुएं। दूसरे का रुमाल या कपड़ा इस्तेमाल न करें। दिन में चार-पांच बार आंखों को सामान्य पानी से धोएं। अगर घर में किसी को यह समस्या है तो उससे एक-दो मीटर की दूरी बनाकर रखें। दूसरे को भी हो सकता है। अगर इसके साथ तेज बुखार-सिरदर्द के साथ कोई कोरोना की हिस्ट्री है तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। कोरोना में भी ऐसे लक्षण दिखते हैं।
सवाल-मोतियाबिंद की समस्या है। डॉक्टर ने लॉकडाउन के कारण टाल दिया था। कोई उचित सलाह दें? अनेक पाठक
जवाब- मोतियाबिंद की सर्जरी तत्काल करने की जरूरी है। अगर आंख से हल्का धुंधला दिखता है तो परेशान न हों। लेकिन जानबूझकर इसको टालना नहीं चाहिए। आजकल सुरक्षित तरीके से सर्जरी हो रही है। अच्छे हॉस्पिटल में सर्जरी करा सकते हैं। पुराने मोतियाबिंद पकने का डर रहता है। कालापानी में बदल जाता है। तेज धूप से बचें। इससे मोतियाबिंद बढ़ जाता है। काला चश्मा लगाकर बाहर जाएं। कोई समस्या हो तो डॉक्टर को दिखाएं।
एक्सपर्ट: डॉ. सुरेश पांडेय और डॉ. विपुल माथुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ

Home / Health / आँखों में लालिमा हो तो इन उपाय अपनाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो