scriptबच्चों में अधिक मीठा खाने से जल्दी चढ़ रहा है चश्मा | consumption of more sugary items is risk of kids eyes | Patrika News
स्वास्थ्य

बच्चों में अधिक मीठा खाने से जल्दी चढ़ रहा है चश्मा

बच्चों को अधिक मीठा खाने से भी रोकना चाहिए। इससे शरीर में इंसुलिन अधिक बनता है। इन कारणों से आई बॉल का आकार बढ़ता है जिससे चश्मे का नंबर बढ़ सकता है। जानते हैं दूसरी बातों के बारे में-

Feb 21, 2020 / 03:10 pm

Hemant Pandey

बच्चों में अधिक मीठा खाने से जल्दी चढ़ रहा है चश्मा

बच्चों में अधिक मीठा खाने से जल्दी चढ़ रहा है चश्मा

बच्चों को अधिक मीठा खाने से भी रोकना चाहिए। इससे शरीर में इंसुलिन अधिक बनता है। इन कारणों से आई बॉल का आकार बढ़ता है जिससे चश्मे का नंबर बढ़ सकता है। जानते हैं दूसरी बातों के बारे में-
बदलती लाइफस्टाइल में बच्चे अपने घर-कमरे से बाहर कम ही निकल रहे हैं जिसके वे दूर नहीं देख पाते हैं। इससे उनके आंखों के चश्मे का नंबर बार-बार बदल रहा है। इसे मायोपिया कहते हैं। आंखों की बनावट दूर देखने के लिए है। आंखों की आईबाल (कॉर्निया) की लंबाई करीब 23 मिमी. होती है। जब बच्चा अधिक समय तक नजदीक की चीजों को देखता है तो उसके आंखों पर तनाव पड़ता है और आईबाल का साइज बढ़ जाता है। अगर आईबाल का एक मिमी. यानी 24 मिमी. हो जाता है तो तीन नंबर (+/-3) तक बढ़ जाता है। ऐसे स्थिति से बचने के लिए बच्चों को दूर देखने के लिए प्रेरित करें। आउटडोर गेम्स खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे आंखों पर चश्मा लगा भी है तो नंबर बार-बार नहीं बढ़ेगा।

Home / Health / बच्चों में अधिक मीठा खाने से जल्दी चढ़ रहा है चश्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो