25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिहाइड्रेशन के साथ अन्य समस्याओं के भी लक्षण हैं तो अनदेखी न करें

सवाल - उल्टी, दस्त, सिर दर्द, बुखार, पेट दर्द और मरोड़ की समस्या रहती है। कोई उपाय बताइए?

less than 1 minute read
Google source verification
डिहाइड्रेशन के साथ अन्य समस्याओं के भी लक्षण हैं तो अनदेखी न करें

डिहाइड्रेशन के साथ अन्य समस्याओं के भी लक्षण हैं तो अनदेखी न करें

सवाल - उल्टी, दस्त, सिर दर्द, बुखार, पेट दर्द और मरोड़ की समस्या रहती है। कोई उपाय बताइए? कई पाठक
जवाब - गर्मी में हीट स्ट्रोक के कारण ऐसा होता है। साथ ही गलत-खानपान से भी हो सकता है। बाजार की चीजें खाने से बचें। जंक-फास्ट फूड से गर्मी में परहेज करें। खानपान में दही, केला, खिचड़ी, नारियल पानी, शिकंजी, छाछ अधिक मात्रा में लें। गर्मी में खाली पेट बाहर निकलने से हीट स्ट्रोक की आशंका अधिक रहती है। कुछ खाकर ही निकलें। धूप से बचाव करें। कोविड19 में भी ऐसे लक्षण दिखते हैं। यदि समस्या गंभीर लगे तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।
सवाल- बार-बार मुंह सूख रहा, प्यास भी अधिक लगती है। क्या यह केवल गर्मी के कारण हो रहा है? अनेक पाठक
जवाब - डिहाइडे्रशन होने पर शरीर में पानी की कमी होती है। बार-बार मुंह सूखता, प्यास अधिक लगती है। गर्मी से ऐसा हो सकता है। लिक्विड डाइट जैसे नारियल पानी, छाछ, शर्बत आदि ज्यादा पीएं। अगर इन लक्षणों के साथ यूरिन अधिक आ रहा और वजन भी घट रहा है तो डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। प्यास अधिक लगना, मुंह सूखने के साथ आंखों में जलन, खाना या थूक निगलने में दिक्कत होना एक प्रकार के गठिया के भी संकेत हैं। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
एक्सपर्ट: डॉ. विनय सोनी, डॉ. संकल्प शास्त्री, फिजिशियन