scriptथायरॉइड में कैल्शियम की कमी हो जाती है, डेयरी प्रोडक्ट ज्यादा लें | during thyroid, calcium process effects, take more dairy products | Patrika News
स्वास्थ्य

थायरॉइड में कैल्शियम की कमी हो जाती है, डेयरी प्रोडक्ट ज्यादा लें

सवाल-शरीर और पैरों में सूजन रहती है। जकडऩ के अलावा वजन भी बढ़ गया है। ऐसा क्यों हो रहा है? अनेक पाठक

जयपुरJul 11, 2020 / 02:01 pm

Hemant Pandey

थायरॉइड में कैल्शियम की कमी हो जाती है, डेयरी प्रोडक्ट ज्यादा लें

थायरॉइड में कैल्शियम की कमी हो जाती है, डेयरी प्रोडक्ट ज्यादा लें

सवाल-शरीर और पैरों में सूजन रहती है। जकडऩ के अलावा वजन भी बढ़ गया है। ऐसा क्यों हो रहा है? अनेक पाठक
जवाब- यह समस्या लंबे समय से है तो हो सकता है कि थायरॉइड का स्तर बढ़ा हो। इसके लिए थायरॉइड टेस्ट करवाएं। ज्यादा तला-भुना और मीठा खाने से बचें। डाइट में आयोडिन युक्त नमक लें। साथ ही कोलेस्ट्रॉल और कैल्शियम की जांच करवा लें। थायरॉइड में मेटाबॉलिज्म बिगडऩे से शरीर में कैल्शियम बनने की प्रक्रिया भी सुस्त हो जाती है। जकडऩ से समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए अधिक मात्रा में डेयरी प्रॉडक्ट लें। पानी भरपूर मात्रा में पीएं।
सवाल-मेरी मां की उम्र 65 वर्ष है। 8 साल से डायबिटीज की दवा ले रही हैं। थकान रहती है, बहकी-बहकी बातें करती हैं? एक पाठक
जवाब- कई बार शुगर लेवल कम-ज्यादा होने से थकान की समस्या हो सकती है। वहीं शरीर में सोडियम की कमी से व्यक्ति बहकी-बहकी बातें करता है। इसके लिए डायबिटीज के साथ किडनी फंक्शन टेस्ट और शरीर में मिनरल्स की भी जाचें करवाएं। डायबिटीज को नियंत्रित रखें। किडनी पर इसका दुष्प्रभाव होता है। इससे शरीर के इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है। कई तरह की परेशानी हो सकती हैं। डाइट पर भी ध्यान दें।
डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी और डॉ. संकल्प शास्त्री, फिजिशियन

Home / Health / थायरॉइड में कैल्शियम की कमी हो जाती है, डेयरी प्रोडक्ट ज्यादा लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो