scriptSide Effects Of Paneer: पनीर का ज्यादा सेवन भी शरीर को पंहुचा सकता है नुकसान | Excessive consumption of cheese can also harm the body | Patrika News
स्वास्थ्य

Side Effects Of Paneer: पनीर का ज्यादा सेवन भी शरीर को पंहुचा सकता है नुकसान

Side Effects Of Paneer: पनीर का सेवन तो हम सभी करते ही हैं पर क्या आपको पता है कि ज्यादा मात्रा में सेवन करने से शरीर में कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।

Oct 05, 2021 / 05:17 pm

Neelam Chouhan

Side Effects Of Paneer

Side Effects Of Paneer

नई दिल्ली। Side Effects Of Paneer: पनीर को सभी खाना पसंद करते हैं। वहीं ये वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स भी होता है। इसे दूध से बनाया जाता है इसलिए पनीर को कैल्शियम और प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स माना जाता है। पनीर में और भी चीजें भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं जैसे की फाइबर,फॉस्फोरस,सेलेनियम,कैल्शियम आदि। और ये हड्डियों की मजबूती,बालों के ग्रोथ के लिए इसका सेवन अच्छा माना जाता है। लेकिन पनीर का अधिक मात्रा में सेवन भी शरीर को ढेरों नुकसान पहुंचाने का काम कर सकता है।
तो चलिए जानते हैं पनीर से होने वाले शरीर के नुकसान के बारे में-
वजन को तेजी से बढ़ा देता है
यदि आप वेट को कंट्रोल कर रहे हैं तो ऐसे में पनीर का सेवन ज्यादा न करें। क्योंकि पनीर में फैट की मात्रा ज्यादा होती है जो वजन को तेजी से बढ़ाने का काम करता है। इसलिए वजन कम करने की सोंच रहे हैं तो पनीर को खाना भी कम करे दें।
Side Effects Of Paneer: पनीर का ज्यादा सेवन भी शरीर को पंहुचा सकता है नुकसान
दस्त
पनीर में प्रोटीन कि भरपूर मात्रा होती है। लेकिन शरीर में यदि प्रोटीन की मात्रा एक लिमिट से ज्यादा हो जाए तो वहीं दस्त की समस्या उतपन्न होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कम मात्रा में ही सेवन करें।
Side Effects Of Paneer: पनीर का ज्यादा सेवन भी शरीर को पंहुचा सकता है नुकसान
कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा देता है
पनीर में प्रचुर मात्रा में फैट पाया जाता है,जिसकी अधिकता बॉडी में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा सकती है। वहीं कोलेस्ट्रॉल के लेवल के बढ़ने से दिल से जुड़ी समस्याएं पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है।
Side Effects Of Paneer: पनीर का ज्यादा सेवन भी शरीर को पंहुचा सकता है नुकसान
पाचन
यदि आपको भी कब्ज,एसिडिटी,अपच जैसी पेट से जुड़ी शिकायतें रहती हैं तो पनीर का ज्यादा सेवन न करें। पनीर का ज्यादा सेवन भी एसिडिटी का कारण बन सकता है। इसलिए कोशिश करें कि हफ्ते में दो से तीन दिन ही पनीर खाएं नहीं तो ये पेट से जुड़ी समस्याओं को बढ़ाने का काम भी करता है।
Side Effects Of Paneer: पनीर का ज्यादा सेवन भी शरीर को पंहुचा सकता है नुकसान
ब्लड प्रेशर
यदि आप हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स हैं तो पनीर का ज्यादा सेवन न करें। पनीर का ज्यादा सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए लिमिटेड मात्रा में ही खाएं।
Side Effects Of Paneer: पनीर का ज्यादा सेवन भी शरीर को पंहुचा सकता है नुकसान

Home / Health / Side Effects Of Paneer: पनीर का ज्यादा सेवन भी शरीर को पंहुचा सकता है नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो