बादल गरजे, घने बादल छाए और कुछ जगह मामूली बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी का असर कम और मौसम खुशगवार हो गया।
क्षेत्र में मंगलवार तड़के बदले मौसम के मिजाज ने किसानों एवं धान मंडी के व्यापारियों को एक बार डराया लेकिन फिर भाया। बादल गरजे, घने बादल छाए और कुछ जगह मामूली बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी का असर कम और मौसम खुशगवार हो गया।