
hot tea causes cancer
Hot tea causes cancer: भारत में लोग चाय पानी की तरह पीते हैं। साथ ही उसको गर्म गर्म ही पी जाते हैं। सुबह उठने के साथ हो या फिर कही बैठने के साथ चाय का चश्का लिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है चाय आपके लिए कैंसर का कारण बन सकती है यदि आप बहुत ज्यादा गर्म चाय पीते हैं। हाल ही में हुए रिसर्च ने पाया है कि बहुत ज्यादा गर्म चाय का कॉफी पीने से कैंसर का रिस्क बढ़ने के चांस है। मेडिकल रिसर्च यह भी कहती है कि गर्म चाय की अलावा स्मोकिंग या शराब भी इसका कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें: सुबह बिछुआ चाय पीने के 5 अद्भुत फायदे
इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की रिपोर्ट में बताया गया है कि 65 डिग्री सेल्सियस सेज्यादा गर्म ड्रिंक कैंसर का कारण बन सकती है। यह इंसानों के लिए घातक है। यह इंसानों के लिए ेस्टमक कैंसर या इंटेस्टाइनल कैंसर का खतरा पैदा कर सकती है।
यदि आप ज्यादा तापमान की चीजें खाते हैं तो यह खाने की नली को थर्मल डैमेज पहुंचा सकती है। होने वाला यह नुकसान आपके पेट और आंतो तक जा सकता है। क्लवलैंड क्लिनिक हेल्थ एसेंशियल स्टडी कहती का मानना है कि ऐसी ड्रिंक्स से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट खराब होने का खतरा रहता है जिससे यह समस्या धीरे धीरे टिश्यू में कैंसर बना सकती है।
पुणे में स्थित रूबी हॉल क्लिनिक की कंसल्टेंट ऑन्कोसर्जन डॉ जैसमिन अग्रवाल का कहना हैं कि कैंसर के खतरे के पीछे ड्रिंक नहीं बल्कि उसका तापमान असली वजह है। सामान्य गर्मचाय.कॉफी पीने से कैंसर का खतरा नहीं होता। साथ ही उकना कहना है कि इस टॉपिक पर अभी कम शोध हुए हैं।
इस विषय पर और गहन अनुसंधान की आवश्यकता है कि गर्म चाय और अन्य पेय पदार्थों का सेवन भोजन नली के कैंसर के जोखिम को क्यों बढ़ा सकता है। गर्म चाय भोजन नली की आंतरिक परत को क्षति पहुंचाती हैए जिससे कैंसर उत्पन्न करने वाले अन्य कारकए जैसे शराब और सिगरेट का धुआंए आसानी से अंदर प्रवेश कर सकते हैं।
Published on:
19 Dec 2024 02:29 pm

बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
