scriptखुश खबर : थाली में परोसने लायक हुई दाल, कीमतें हुईं कम… | Prices of pulses | Patrika News
भोपाल

खुश खबर : थाली में परोसने लायक हुई दाल, कीमतें हुईं कम…

मंदी, ग्राहकी कमजोर रहने और सरकारी सख्ती का असर

भोपालNov 01, 2015 / 11:51 am

Kamal Singh


इंदौर. ग्राहकी कमजोर रहने से मसूर दाल में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट आई जबकि चना दाल के भाव 50 रुपए क्विंटल तेज रहे। सरकारी सख्ती के कारण बाजार में कामकाज कमजोर रहा। स्थानीय अनाज मंडी में व्यापारियों की बैठक के कारण कारोबार नहीं हो सका। प्राइवेट में चना 4900 रुपए बिका।

गुलबर्गा में भाव बढ़े

पिछले कुछ दिनों से तुवर की कीमतों में भारी छापेमारी के बाद लगातार गिरावट का रूख बना हुआ था। शुक्रवार को उपलब्धता की तुलना में उठाव अच्छा होने से गुलबर्गा मंडी में इसके भाव में 500 रुपए प्रति क्विटंल तक की े तेजी आ गई है। इसी प्रकार से लातूर मंडी में भी इसके भाव उंचे बोले जा रहे थे। कारोबारियों का कहना है कि मांग के अनुरूप माल उपलब्धता घट जाने से भावों में तेजी का रूख बना है। गुलबर्गा मंडी में भाव 11500 से बढ़कर 12000 रुपए प्रति क्विंटल बताए गए। इसी प्रकार से लातूर मंडी में तुवर का भाव 11300 रुपए पर था, लेकिन शुक्रवार को वहंा पर भी इसमें तकरीबन 170 से 175 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी आकर यह तकरीबन 11470 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

एमएमटीसी का टेंडर

सरकार की ओर से दलहन इंपोर्ट के लिए टेंडर जारी करने वाली संस्था एमएमटीसी ने गुरुवार को 2000 टन तुवर इंपोर्ट के टेंडर के बाद अब शुक्रवार को 1000 टन उड़द इंपोर्ट के लिए टेंडर जारी किया है। टेंडर भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर निर्धारित की गई है और टेंडर जीतने वाले आयातक को जल्दी से जल्दी इंपोर्टेड तुवर की डिलिवरी करनी होगी और कम से कम 500 टन के इंपोर्ट के लिए निविदा भरनी होगी। इंपोर्टेड उड़द की डिलिवरी चेन्नई पोर्ट पर की जानी है।

बुआई घटी

कृषि मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 30 अक्टूबर तक देशभर में सिर्फ 9.43 लाख हेक्टेयर में रबी तिलहन की बुआई हो पाई है, जबकि पिछले साल 20.83 लाख हेक्टेयर में खेती हो गई थी।

दाल-दलहन भाव

दालें : चना दाल 5550 से 6050, मीडियम 6150 से 6250, बोल्ड 6550 से 6750, मसूर दाल मीडियम 7300 से 7400, बोल्ड 7500 से 7600, तुवर दाल सवा नंबर 13800 से 13900, फूल 14100 से 14400, मार्का 14500 से 15500, मूïïंग दाल मीडियम 8900 से 9000, बोल्ड 9300 से 9600, मूंग मोगर 9200 से 9700, बोल्ड 10200 से 10500, उड़द दाल मीडियम 11200 से 12100, बोल्ड 12500 से 13100, उड़द मोगर 13700 से 14200, बोल्ड 14300 से 14700 रुपए क्विंटल।

दलहन : चना काटा 4850 से 4900, देशी 4700, डॉलर चना 6200 से 6500, मसूर 6875, काला मसरा 6900, मीडियम 6300 से 6500, मूंग 8000 से 8200, बोल्ड 7500 से 7600, तुवर निमाड़ी 10000, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11500, उड़द 10500, मीडियम 9400 से 9500 रुपए क्विंटल।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो