scriptस्मार्ट जैकेट, पहनते ही लग जाएगा निमोनिया का पता | Mama Ope: smart jacket to diagnose pneumonia | Patrika News
स्वास्थ्य

स्मार्ट जैकेट, पहनते ही लग जाएगा निमोनिया का पता

यूगांडा के तकनीक विशेषज्ञों ने एक स्मार्ट जैकेट बनाई है जो निमोनिया का पता लगा सकती है।

Feb 28, 2017 / 11:50 am

santosh

जहां दुनिया में निमोनिया से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो रही है, ऐसे में मामा-ओप (मदर्स होप) नामक इस बायोमेडिकल स्मार्ट जैकेट वाकई बड़ी उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है…

यूगांडा के तकनीक विशेषज्ञों ने एक स्मार्ट जैकेट बनाई है जो निमोनिया का पता लगा सकती है। दुनिया में एक बड़ी संख्या में इस बीमारी से बच्चों की मौत होती है। मामा-ओप (मदर्स होप) नामक इस बायोमेडिकल स्मार्ट जैकेट का कनेक्शन एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन के साथ है जो मरीज को पहनाने पर बड़ी तेजी से उसकी सेहत का विश्लेषण करके निमोनिया के खतरे से तुरंत अलर्ट जारी करता है।
जैकेट में लगे सैंसर मरीज के फेफड़ों, सांस की दर और शरीर के तापमान को सही तरह से पढऩे में सक्षम हैं। सारी जानकारी को प्रोसेस करके ये सेंसर ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल एप में भेज देते हैं। जहां से तुरंत रोग की गंभीरता का पता लगाया जा सकता है।

Home / Health / स्मार्ट जैकेट, पहनते ही लग जाएगा निमोनिया का पता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो