scriptMother’s Day 2024 : मां बनना है गजब का सफर, पर नींद कहाँ है? | Mother's Day 2024 Impact of sleep deprivation on mothers | Patrika News
स्वास्थ्य

Mother’s Day 2024 : मां बनना है गजब का सफर, पर नींद कहाँ है?

Mother’s Day 2024 : एक माँ के जीवन में नींद अक्सर बहुत कम मिलती है। यह बात नई नहीं है – दूध पिलाना, दुलारना, सुबह जल्दी उठना – ये सब चीजें मिलकर माँ की नींद चुरा लेती हैं। पर यह सिर्फ नवजात शिशुओं वाली माँओं के लिए ही नहीं है। बच्चे चाहे छोटे हों या बड़े, उनकी फिक्र और देखभाल करने में ही माँ की रातें कट जाती हैं।

जयपुरMay 12, 2024 / 11:04 am

Manoj Kumar

Sleep deprivation in moms

Sleep deprivation in moms

Sleep deprivation in moms : माँ बनना एक खुशी की बात है, मगर यह थका देने वाला भी होता है। खासकर शुरुआत में, रातों की नींद उड़ जाना मानो माँ बनने का साथी ही होता है। छोटे बच्चों को बार-बार दूध पिलाना, उनकी नींद खुल जाना, और उनका रोना – ये सब मिलकर माँ की नींद चुरा लेते हैं।
लेकिन सिर्फ नवजात ही नहीं, बड़े बच्चों वाली माँओं को भी पूरी नींद नहीं मिल पाती। कभी टॉयलेट जाने की जिद, कभी कहानी सुनाने की फरियाद, तो कभी किशोर बच्चे की देर रात आने की चिंता – ये सब मिलकर माँ की नींद में खलल डालते रहते हैं।
यह नींद की कमी सिर्फ थकावट नहीं लाती, बल्कि यह माँ के मानसिक स्वास्थ्य (Mental health) को भी प्रभावित करती है। पूरी नींद ना मिलने से चिड़चिड़ापन, गुस्सा, और उदासी जैसी चीजें हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें – Fit for Life: माँ बनना है सुपरपावर, खुद को चार्ज करें इस आसान तरीके से

नींद की कमी का असर Effect of lack of sleep

  • शारीरिक थकावट : नींद पूरी न होने से माँ को शारीरिक रुप से कमज़ोरी महसूस हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक असर : नींद की कमी से चिड़चिड़ापन, गुस्सा, और डिप्रेशन जैसी समस्याएँ हो सकती हैं।
  • दिमाग़ कमज़ोर होना : नींद पूरी न होने से दिमाग़ ठीक से काम नहीं कर पाता। इससे चीज़ों को याद रखने में परेशानी हो सकती है।
हर उम्र के बच्चों वाली माँओं को नींद की दिक्कत Mothers with children of all ages have sleep problems
यह सिर्फ नवजात शिशुओं की माँओं को ही नहीं, बल्कि बड़े बच्चों वाली माँओं को भी नींद की समस्या हो सकती है। छोटे बच्चे भी रात में उठ सकते हैं या उन्हें डर लग सकता है। बड़े बच्चे देर रात तक पढ़ाई कर सकते हैं या उनका आना-जाना देर रात का हो सकता है, जिससे माँओं की नींद पूरी नहीं हो पाती।
यह भी पढ़ें – Mother’s Day 2024 : माँ को दें ये अनमोल तोहफा: करवाएं कैंसर की जांच

नींद पूरी करने के लिए माँओं की मदद Helping moms to get enough sleep

  • साथी का सहयोग : नींद पूरी करने के लिए पति या घर के अन्य सदस्यों का सहयोग बहुत ज़रूरी होता है। रात में बच्चे को संभालने की ज़िम्मेदारी बँटाई जा सकती है।
  • दिन में थोड़ा आराम : जब बच्चा सो रहा हो तो माँ भी थोड़ा आराम कर सकती हैं।
  • पूरी नींद का ध्यान रखें : रात को जल्दी सोने की कोशिश करें और दिन में ज़्यादा चाय या कॉफी ना पियें।
अगर आपको लगता है कि नींद की कमी की वजह से आपका मानसिक या शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, तो डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।

Hindi News/ Health / Mother’s Day 2024 : मां बनना है गजब का सफर, पर नींद कहाँ है?

ट्रेंडिंग वीडियो